Akash Kedia

Akash Kedia

Things continued to happen one after one in my life and kept on making me a better writer every next day. The process is still on.

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

निकला हो चाहे सूरज कितना भी चमकता सा, कुछ अंधेरे फ़िर भी ठहरे ही रहते हैं, अक्सर नहीं लौटते हैं लोग गिर जाने के बाद, मन की नज़र और गड्ढे गहरे ही होते हैं। जीन आदतों पर बेफ़िक्री से वार दिया था हमने; दिल का ये आशियाना हंसते हंसते, उनके रंग ने बताया है के फरेबी की सूरत में; अंजान नहीं पर अपनो के चहरे ही मिलते हैं। ©Akash Kedia

#शायरी #LookingDeep #chehra #anjaan #Thehra  निकला हो चाहे सूरज कितना भी चमकता सा,
कुछ अंधेरे फ़िर भी ठहरे ही रहते हैं,
अक्सर नहीं लौटते हैं लोग गिर जाने के बाद,
मन की नज़र और गड्ढे गहरे ही होते हैं।
जीन आदतों पर बेफ़िक्री से वार दिया था हमने;
दिल का ये आशियाना हंसते हंसते,
उनके रंग ने बताया है के फरेबी की सूरत में;
अंजान नहीं पर अपनो के चहरे ही मिलते हैं।

©Akash Kedia

पन्ने हज़ारों पलटे मैंने दर्द के पर ना मिला कहीं वो लफ़्ज़ था, के रह जाये आज अनकहा दिल का शायद तकदीर में यही दर्ज था। ©Akash Kedia

#शायरी #takdeer #yqbaba #mybook #Lafz  पन्ने हज़ारों पलटे मैंने दर्द के
पर ना मिला कहीं वो लफ़्ज़ था,

के रह जाये आज अनकहा दिल का 
शायद तकदीर में यही दर्ज था।

©Akash Kedia

रिश्ता न रहता ज़िंदगी से; हम कबके जुदा हो गए होते, अधूरा जो कहलाता उम्र भर; हम वैसा वादा हो गए होते, क्या बताएं तुझे किस मोड़ पर आकर तूने बचाया है हमको, फ़साने वरना जो ठहरे थे हम अबतक अलविदा हो गए होते। ©Akash Kedia

#शायरी #booklover #alvida #fasane  रिश्ता न रहता ज़िंदगी से; हम कबके जुदा हो गए होते,
अधूरा जो कहलाता उम्र भर; हम वैसा वादा हो गए होते,
क्या बताएं तुझे किस मोड़ पर आकर तूने बचाया है हमको,
फ़साने वरना जो ठहरे थे हम अबतक अलविदा हो गए होते।

©Akash Kedia

#booklover #love #fasane #alvida

14 Love

नासाज़ है तबियत उसकी जिसे वो सुधारने आता है, तरसता मैं हूं पर तुझसे मेरे से पहले मिलने आता है, न ज़रा भी ज़ालिम होना तू सूरज मेहर रखना उसपे, तेरी रौशनी में हर सुबह कोई अपना भीगने आता है । ©Akash Kedia

#शायरी #phirmohabbat #sunkissed #ishq  नासाज़ है तबियत उसकी जिसे वो सुधारने आता है,
तरसता मैं हूं पर तुझसे मेरे से पहले मिलने आता है,
न ज़रा भी ज़ालिम होना तू सूरज मेहर रखना उसपे,
तेरी रौशनी में हर सुबह कोई अपना भीगने आता है ।

©Akash Kedia

तलाश में तेरी नज़र मेरी नजाने कितना भटकी है, है असर तेरा ही जो एक जगह पे ये इतना अटकी है, ख़ुद को तराशने की चाह मुझमें जगी है सदियों बाद, तेरी वजह से आदतें जीने कि मुझमें ऐसी बदली हैं। ©Akash Kedia

#शायरी #Pyaar❤️ #CoupleGoals  तलाश में तेरी नज़र मेरी नजाने कितना भटकी है,
है असर तेरा ही जो एक जगह पे ये इतना अटकी है,
ख़ुद को तराशने की चाह मुझमें जगी है सदियों बाद,
तेरी वजह से आदतें जीने कि मुझमें ऐसी बदली हैं।

©Akash Kedia

#CoupleGoals #Love #Pyaar❤️

10 Love

बड़ा सताया है दिल को मैंने तुझसे इश्क़ करके, बेआबरू होकर भरे बाज़ार में फिरती रही वफ़ा, तकलीफ़ ये नहीं के तूने कभी हां नहीं की मुझे, मलाल ये रहा के सही वक्त पे ना भी नहीं कहा। ©Akash Kedia

#शायरी #FindingOneself #bazar #malal #Wafa  बड़ा सताया है दिल को मैंने तुझसे इश्क़ करके,
बेआबरू होकर भरे बाज़ार में फिरती रही वफ़ा,
तकलीफ़ ये नहीं के तूने कभी हां नहीं की मुझे,
मलाल ये रहा के सही वक्त पे ना भी नहीं कहा।

©Akash Kedia
Trending Topic