ashita pandey  बेबाक़

ashita pandey बेबाक़

writer by passion dreamer by soul...

  • Latest
  • Popular
  • Video

You may impact lives With you silly,tactful and filthy Actions My innocent and raw energy Can shake your universe in to To and Fro You've got to maintain a shallow image I have my own Aura Bro Life is beautiful take your time Heal and Grow That's why,I say We ain't the same Bro..... ©ashita pandey बेबाक़

#leafbook #लव  You may impact lives 
With you silly,tactful and filthy 
Actions 
My innocent and raw energy 
Can shake your universe in to 
To and Fro
You've got to maintain a shallow image 
I have my own 
Aura Bro 
Life is beautiful take your time
Heal and Grow
That's why,I say 
We ain't the same 
Bro.....

©ashita pandey  बेबाक़

#leafbook लव शायरी हिंदी में लव स्टेटस शायरी लव स्टोरी

14 Love

मैं ना बहुत छोटी छोटी बातों में खुश हो जाती हु ज़रा सी बेरूख़ी,नजरअंदाजगी,बेगानापन और तल्खी अंदर से झिंझोड़ देती हैं मुझे शायद इसलिए भी, मैं सब के साथ हस,मुस्करा तो सकती हु,मुझे आता नहीं गुरुर में ऐंठे रहना लेकिन इक दीवार बना रखी है मैने आस पास अपने जहां कोई झरोखें,कोई खिड़की,कोई बारी,कोई दहलीज नहीं रखी है मैं चाहती ही नहीं कि कोई झाक कर देखे और अलग हो जाए अब कभी कोई आए तो फांद कर आए कभी वापिस ना जाने के लिए वरना मुस्कराहट ओढ़े ये ज़िंदगी कहकहो में यू भी गुजर रही तो हैं नहीं चाहती कि अब कह कर बताना पड़े किसी को कुछ बस ख्वाइश हैं, के कोई हो जो खामोशी पढ़ सके मेरी, लफ्ज़ों में छुपा बेतुका दर्द जिसके सीने में उतर सके मेरी फीकी सी हंसी के आर पार देखे कोई हो जिसे फ़िक़्र हो मेरी जिसे मेरे होने न होने से फ़र्क पड़ता हो मेरा दर्द जिसके चेहरे पे शिकन ले आए मैं ठीक ना हु तो चैन उसे भी ना आए कोई हो जो मेरे लिए दुनिया से भिड़ जाए मैं बिल्कुल पागल लड़की हु कोई हो जिसका पागलपन मेरे पागलपन में घुल जाए कोई हो जिसका बाजू थाम कर मै बेफिक्री से चल पडू कोई हो जो मरहम बन जाए हो कोई जो दुनिया की तरह घाव नहीं ज़िंदगी जीने का चाव बन जाए जो बेशक सादा सा मामूली इंसान हो पर जिसके साथ मुझे भी एक खास एहसास दे जाए हो कोई जो मेरी खराशें देख कर दूर न भागे मुझ से जिसे दुनिया क्या कहेगी से ज्यादा इस बात की फिक्र हो, की ये पागल लड़की अकेली क्यों लड़ेगी क्योंकि दुनिया तो दुनिया हैं,कुछ तो कहेगी ज़रूर कोई हो जो मुझसे बातें करे,जिसकी सुबह,शाम,ज़िंदगी मेरे बिना मुमकिन न हो क्योंकि मेरा इश्क़ ये सब करना और देना जानता है तो मैं भी इस सब के ज़रा काबिल हु,दिल ये भी मानता है मैं रंग,रोशनी,चमक,राहत,चाहत सब कुछ भर देना जानती हु पर कोई एहसास दिला सके मुझे भी वो भी मेरा हैं,यू नहीं है के सिर्फ मै ही उसे अपना मानती हु इस तरह इतनी उम्मीदें पाल लेना सही है या नहीं पता नहीं लेकिन कोई मिले कभी तो ऐसा हो वरना ज़िंदगी यू ही बेहतर है ज़िंदगी बेहद खूबसूरत है,और मैं खुशी खुशी एक लंबी मुस्कराहट लिए दुनिया को विदा कहना चाहती हु कोई हो जो मेरी आंखों में ख्वाब की तरह उतर जाए नहीं ऐसा न हो कोई जिसके सामने मेरी मासूमियत घुट के मर जाए मैं सुर्ख रंग हु,स्याह भी ही मैं किसी थके हारे मुसाफ़िर की पनाह भी हु मुझे भी तो एहसास हो बेबाक मैं किसी की चाह भी हु तो कोई हो जो खोखली मोहब्बत नहीं इश्क़ करना जानता हो कोई हो जो ये सब पढ़ना,समझना और महसूस करना जानता हो बस इतनी सी ख्वाइश हैं,ज़िंदगी..... ©ashita pandey बेबाक़

#leafbook #लव  मैं ना बहुत छोटी छोटी बातों में खुश हो जाती हु
ज़रा सी बेरूख़ी,नजरअंदाजगी,बेगानापन और तल्खी 
अंदर से झिंझोड़ देती हैं मुझे
शायद इसलिए भी, मैं सब के साथ 
हस,मुस्करा तो सकती हु,मुझे आता नहीं गुरुर में ऐंठे रहना
लेकिन इक दीवार बना रखी है मैने आस पास अपने 
जहां कोई झरोखें,कोई खिड़की,कोई बारी,कोई दहलीज नहीं रखी है
मैं चाहती ही नहीं कि कोई झाक कर देखे और अलग हो जाए
अब कभी कोई आए तो फांद कर आए कभी वापिस ना जाने के लिए 
वरना मुस्कराहट ओढ़े ये ज़िंदगी कहकहो में यू भी गुजर रही तो हैं 
नहीं चाहती कि अब कह कर बताना पड़े किसी को कुछ 
बस ख्वाइश हैं, के कोई हो जो खामोशी पढ़ सके मेरी, लफ्ज़ों में छुपा बेतुका दर्द जिसके सीने में उतर सके
मेरी फीकी सी हंसी के आर पार देखे 
कोई हो जिसे फ़िक़्र हो मेरी जिसे मेरे होने न होने से फ़र्क पड़ता हो
मेरा दर्द जिसके चेहरे पे शिकन ले आए 
मैं ठीक ना हु तो चैन उसे भी ना आए 
कोई हो जो मेरे लिए दुनिया से भिड़ जाए 
मैं बिल्कुल पागल लड़की हु
कोई हो जिसका पागलपन मेरे पागलपन में घुल जाए
कोई हो जिसका बाजू थाम कर मै बेफिक्री से चल पडू 
कोई हो जो मरहम बन जाए 
हो कोई जो दुनिया की तरह घाव नहीं 
ज़िंदगी जीने का चाव बन जाए
जो बेशक सादा सा मामूली इंसान हो
पर जिसके साथ मुझे भी एक खास एहसास दे जाए
हो कोई जो मेरी खराशें देख कर दूर न भागे मुझ से
जिसे दुनिया क्या कहेगी से ज्यादा इस बात की फिक्र हो, की ये पागल लड़की अकेली क्यों लड़ेगी 
क्योंकि दुनिया तो दुनिया हैं,कुछ तो कहेगी ज़रूर 
कोई हो जो मुझसे बातें करे,जिसकी सुबह,शाम,ज़िंदगी मेरे बिना मुमकिन न हो
क्योंकि 
मेरा इश्क़ ये सब करना और देना जानता है
तो मैं भी इस सब के ज़रा काबिल हु,दिल ये भी मानता है
मैं रंग,रोशनी,चमक,राहत,चाहत सब कुछ भर देना जानती हु
पर कोई एहसास दिला सके मुझे भी 
वो भी मेरा हैं,यू नहीं है के सिर्फ मै ही उसे अपना मानती हु
इस तरह इतनी उम्मीदें पाल लेना सही है या नहीं पता नहीं 
लेकिन 
कोई मिले कभी तो ऐसा हो वरना ज़िंदगी
यू ही बेहतर है
ज़िंदगी बेहद खूबसूरत है,और मैं खुशी खुशी 
एक लंबी मुस्कराहट लिए दुनिया को विदा कहना चाहती हु
कोई हो जो मेरी आंखों में ख्वाब की तरह उतर जाए
नहीं ऐसा न हो कोई जिसके सामने मेरी मासूमियत घुट के मर जाए
मैं सुर्ख रंग हु,स्याह भी ही
मैं किसी थके हारे मुसाफ़िर की पनाह भी हु
मुझे भी तो एहसास हो 
बेबाक
मैं किसी की चाह भी हु
तो कोई हो जो खोखली मोहब्बत नहीं
इश्क़ करना जानता हो 
कोई हो जो ये सब पढ़ना,समझना और महसूस करना जानता हो
बस इतनी सी ख्वाइश हैं,ज़िंदगी.....

©ashita pandey  बेबाक़

#leafbook लव स्टेटस खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरियां

11 Love

मैने ना,तुम्हारी खामोशी से इश्क़ किया है तुम्हारे लफ़्ज़ मेरे हिस्से में,आए ही कहा शायद कोई और हो,जो काबिल हो मुझे वैसे शिक़ायत भी नहीं,तुम से मैं हु भी अजीब सी,पिछे ही पड़ जाती हु मैने तुम्हे झलक,दो झलक देख सकने के इंतेज़ार से इश्क़ किया हैं तुम और कभी इज़हार करोगे मोहब्ब्त का नामुमकिन,इतनी क़ाबिल होती तो शायद साथ होते हम मैने इस कभी खत्म न होने वाले ऐतबार से इश्क़ किया हैं लोग करते होंगे क़ूबूलियत पर लेकिन मैंने तो तुम्हारे इनकार से इश्क़ किया है मुझे कुछ भी नहीं चाहिए तुम से तुम्हारी फिक्र तुम्हारे खैर ओ शुमार से किया हैं तुम्हारी मौजूदगी तुम्हारी खुशबू तुम्हारी नज़रे,तुम्हारे इज़्तेरार से किया है कहा पा सकूंगी तुम को मै तुम्हे देख कर फ़िर भी हर बार किया हैं नहीं मेरी आदत नहीं यू इस तरह बिछ जाना लेकिन मैं वो मिट्टी चूम लू जहां से गुजरो तुम मैने जिस्म की ज़द से कही आगे तुम से प्यार किया हैं कोई ख़्वाइश नहीं हैं मुझे के तुम मुझे कोई ओहदा दो ज़िंदगी में अपनी मैने खामोशी से गुमनाम सा प्यार किया हैं करते होंगे लोग फायदों को सौदे मैं तमाम नुकसान उठा के भी तुम को ही चुन लू तुम्हारे हिस्से की ज़मीन,सच,बाते जितनी भी गहरी हो मुझ से कहो सारी बैठ कर सुन लू तुम से चाहा नहीं हैं कुछ,तुम्हे चाहा है वो और लोग हैं,जो बदल लेते है माज़ी अपना मैने इबादत सरीखा इश्क़ तुम से हर बार किया है मैने मान लिए हर फैसले,तुम जो भी करो ये मेरे दिल पर तो असर नहीं कर सकेंगे मग़र एक ही तो शर्त है,खुश रहो जहां भी रहो शायद नहीं होगा के,हम साथ चल सकेंगे अगर मैं तुम्हे याद नहीं रखतीं,तुम सांसों की तरह बसते हो मुझ में जब जब तुम करीब से गुजरे,कई बार किया हैं मैने बेहद मासूम सा इश्क़ तुम से हर बार किया हैं.... ©ashita pandey बेबाक़

#leafbook #लव  मैने ना,तुम्हारी खामोशी से इश्क़ किया है
तुम्हारे लफ़्ज़ मेरे हिस्से में,आए ही कहा
शायद कोई और हो,जो काबिल हो
मुझे वैसे शिक़ायत भी नहीं,तुम से
मैं हु भी अजीब सी,पिछे ही पड़ जाती हु
मैने तुम्हे झलक,दो झलक देख सकने के 
इंतेज़ार से इश्क़ किया हैं 
तुम और कभी इज़हार करोगे मोहब्ब्त का
नामुमकिन,इतनी क़ाबिल होती तो
शायद साथ होते हम
मैने इस कभी खत्म न होने वाले ऐतबार से इश्क़ किया हैं 
लोग करते होंगे क़ूबूलियत पर लेकिन
मैंने तो
तुम्हारे इनकार से इश्क़ किया है
मुझे कुछ भी नहीं चाहिए तुम से
तुम्हारी फिक्र तुम्हारे खैर ओ शुमार से किया हैं 
तुम्हारी मौजूदगी तुम्हारी खुशबू तुम्हारी नज़रे,तुम्हारे इज़्तेरार से किया है
कहा पा सकूंगी तुम को मै
तुम्हे देख कर फ़िर भी हर बार किया हैं 
नहीं मेरी आदत नहीं यू इस तरह बिछ जाना लेकिन
मैं वो मिट्टी चूम लू जहां से गुजरो तुम
मैने जिस्म की ज़द से कही आगे 
तुम से प्यार किया हैं 
कोई ख़्वाइश नहीं हैं मुझे के तुम मुझे कोई 
ओहदा दो ज़िंदगी में अपनी
मैने खामोशी से गुमनाम सा प्यार किया हैं 
करते होंगे लोग फायदों को सौदे
मैं तमाम नुकसान उठा के भी तुम को ही चुन लू
तुम्हारे हिस्से की ज़मीन,सच,बाते जितनी भी गहरी हो
मुझ से कहो सारी बैठ कर सुन लू 
तुम से चाहा नहीं हैं कुछ,तुम्हे चाहा है
वो और लोग हैं,जो बदल लेते है माज़ी अपना
मैने इबादत सरीखा इश्क़ तुम से हर बार किया है
मैने मान लिए हर फैसले,तुम जो भी करो
ये मेरे दिल पर तो असर नहीं कर सकेंगे मग़र 
एक ही तो शर्त है,खुश रहो जहां भी रहो
शायद नहीं होगा के,हम साथ चल सकेंगे अगर
मैं तुम्हे याद नहीं रखतीं,तुम सांसों की तरह बसते हो मुझ में 
जब जब तुम करीब से गुजरे,कई बार किया हैं 
मैने बेहद मासूम सा इश्क़ तुम से 
हर बार किया हैं....

©ashita pandey  बेबाक़

#leafbook 'लव स्टोरीज' खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरियां

13 Love

You jolly soul Your kindness is taken for granted Your innocence is mistreated Often Your heart has scars Your eyes have witnessed enough wars They don't take you seriously Ahhh That's the irony I keep doing my stuff I have to answer My God Not Them They don't take me seriously I DONT TAKE THEM SERIOUSLY,EITHER..... ©ashita pandey बेबाक़

#मोटिवेशनल #leafbook  You jolly soul
Your kindness is taken for granted 
Your innocence is mistreated 
Often 
Your heart has scars 
Your eyes have witnessed enough wars
They don't take you seriously 
Ahhh
That's the irony 
I keep doing my stuff 
I have to answer My God 
Not Them 
They don't take me seriously 
I DONT TAKE THEM 
SERIOUSLY,EITHER.....

©ashita pandey  बेबाक़

#leafbook मोटिवेशनल कोट्स ऑफ़ द डे मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

14 Love

मुमकिन है के हर मुश्किल पर गहरी राहत का इक वाजिब तुम सबब बनोगे या यू होगा सबसे गहरी चोट का कोई सबक बनोगे.... ©ashita pandey बेबाक़

#leafbook #लव  मुमकिन है के 
हर मुश्किल पर
गहरी राहत का 
इक वाजिब तुम
सबब बनोगे
या यू होगा
सबसे गहरी चोट 
का कोई सबक 
बनोगे....

©ashita pandey  बेबाक़

#leafbook शायरी लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरियां

13 Love

वो गया था तो सब रंगते,संग ले गया था अपने आज लौटा तो मुस्कराहट साथ ले के आया हैं...!!! ©ashita pandey बेबाक़

#leafbook #लव  वो गया था तो सब 
रंगते,संग ले गया था
अपने
आज लौटा 
तो मुस्कराहट साथ ले के 
आया हैं...!!!

©ashita pandey  बेबाक़

#leafbook लव स्टेटस लव शायरियां शायरी लव स्टोरी

9 Love

Trending Topic