Pardeep Charan Haryanavi

Pardeep Charan Haryanavi Lives in Charkhi Dadri, Haryana, India

sad sayar,shayari,poetry

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी  हर रिश्ते,नाते को बांच रहा हूं।
समय के साज पर नाच रहा हूं।।
कुछ लोग मुझे समझ रहे है सबनम
मै खुद में। ताप आंच रहा हूं।।।

©Pardeep Charan Haryanavi

हर रिश्ते,नाते को बांच रहा हूं। समय के साज पर नाच रहा हूं।। कुछ लोग मुझे समझ रहे है सबनम मै खुद में। ताप आंच रहा हूं।।। ©Pardeep Charan Haryanavi

81 View

दोस्ती का मतलब बताया उसने ,खुद को ही निभाना ना आया। छोड़ कर जाना था मुझको ,बताना उसको बहाना ना आया। है उसकी कुछ पुरानी तस्वीर , कुछ यादें उसकी है दिल में आज भी प्यार , हम नादान थे की दिखाना ना आया। ©Pardeep Charan Haryanavi

#शायरी #uskaintezaar  दोस्ती का मतलब बताया उसने ,खुद को ही निभाना ना आया।
छोड़ कर जाना था मुझको ,बताना उसको     बहाना ना आया।
है उसकी कुछ पुरानी तस्वीर , कुछ यादें उसकी
है दिल में आज भी प्यार , हम नादान थे की दिखाना ना आया।

©Pardeep Charan Haryanavi

#uskaintezaar

13 Love

#शायरी #Journey  थे अभी जख्म हरे यार तुम भी दे दुख जाते। 
था मुझ में गरुर बहुत यार तुम ही झुक जाते।
अफसोस मुझे उम्र भर रहेगा 
क्या मैं तुमको रोकता तो यार क्या तुम रुक जाते

©Pardeep Charan Haryanavi

#Journey

72 View

#शायरी #adventure  कुछ गलत फैमियो ने शर्मसार में धकेला हूं।
दुनिया की भीड़ से कोई मतलब नहीं मै खुद में ही मेला हूं।
दोस्त तु छोड़ के जा सकता हैं मैने महोब्बत के दर्द को भी झेला हूं।
मै कल भी अकेला था और मैं आज भी अकेला हूं।

©Pardeep Charan Haryanavi

#adventure

72 View

सुना है वो खूबसूरत बहुत है ऐ खुदा हमे भी दीदार करा दे ,हम से चाहे कर ले ले। ए हवा उस बेखबर को कह दो इस नादान की खबर ले ले। जमाना भी जुदा ना कर सके हमे बाहों में मुझे इस कदर ले ले। ©Pardeep Charan Haryanavi

#शायरी  सुना है वो खूबसूरत बहुत है ऐ खुदा हमे
भी दीदार करा दे ,हम से चाहे  कर ले ले।
ए हवा उस बेखबर को कह दो 
इस नादान की खबर ले ले।
जमाना भी जुदा ना कर सके हमे
बाहों में मुझे इस कदर ले ले।

©Pardeep Charan Haryanavi

इस कदर

13 Love

हम खामोश क्या हुऐ की, गुमनाम की बाहों में मदहोश हो गए वो मेरी महोब्बत का कत्ल किया उसने और दुनिया की नजरों में निर्दोष हो गए वो। ©Pardeep Charan Haryanavi

#शायरी  हम खामोश क्या हुऐ की,
गुमनाम की बाहों में मदहोश हो गए वो
मेरी महोब्बत का कत्ल किया उसने और 
दुनिया की नजरों में निर्दोष हो गए वो।

©Pardeep Charan Haryanavi

निर्दोष साबित हुआ वो😭😭

14 Love

Trending Topic