Rajesh rajak

Rajesh rajak Lives in Jabalpur, Madhya Pradesh, India

A Police Man

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White आनंद तो वहीं है जब आप परमानंद में मिल जाएं, चाहे सुपूर्दे खाक हो, या सुपूर्दे राख हों। जीवन अनंत नहीं है, जीवन का अंत है, यही सत्य है, जाना सबको है, ये नियम सबके लिए खास है। ©Rajesh rajak

#मोटिवेशनल #sad_quotes  White आनंद तो वहीं है जब आप परमानंद में मिल जाएं, 
चाहे सुपूर्दे खाक हो, या सुपूर्दे राख हों। 
जीवन अनंत नहीं है, जीवन का अंत है, 
यही सत्य है, जाना सबको है, ये नियम सबके लिए खास है।

©Rajesh rajak

#sad_quotes

16 Love

White पापा थे तो शक्ति थी, संबल था, कोई फिक्र नहीं, गमों का कोई जिकृ नहीं, आज उन्ही से था, उन्हीं से कल था। आज नहीं है पापा मेरे, घेर रहे हैं गम बहुतेरे, सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं है, क्यों कि आज नहीं हैं पापा मेरे। उनके रहते इठलाता था, छोटी छोटी बातों को बढ़ा चढ़ा कर बतलाता था। अब मैं बिल्कुल सूना हूँ, बिन पानी का चूना हूँ, ओढ़ कर, चादर रो लेता हूँ, उनकी यादों संग सो लेता हूँ, कभी उठे न किसी के सर से अपने पापा का साया। पापा हैं तो सब कुछ है, बन कर रहते आपकी छाया।। ©Rajesh rajak

#कोट्स #sad_quotes  White पापा थे तो शक्ति थी, संबल था, 
कोई फिक्र नहीं, गमों का कोई जिकृ नहीं, 
आज उन्ही से था, उन्हीं से कल था। 
आज नहीं है पापा मेरे, घेर रहे हैं गम बहुतेरे, 
सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं है, 
क्यों कि आज नहीं हैं पापा मेरे। 
उनके रहते इठलाता था, 
छोटी छोटी बातों को बढ़ा चढ़ा कर बतलाता था। 
अब मैं बिल्कुल सूना हूँ, बिन पानी का चूना हूँ, 
ओढ़ कर, चादर रो लेता हूँ, 
उनकी यादों संग सो लेता हूँ, 
कभी उठे न किसी के सर से अपने पापा का साया। 
पापा हैं तो सब कुछ है, बन कर रहते आपकी छाया।।

©Rajesh rajak

#sad_quotes

16 Love

White वो मांगते रहे मैं देता रहा, इक उम्र थी कर्ज लेता रहा। सबने कमी निकाली खाने में, पर,, किसी ने ये नहीं बोला, कोई कमी तो नहीं है, बिटिया व्याहनें में।। ©Rajesh rajak

#विचार #sad_quotes  White वो मांगते रहे मैं देता रहा, 
इक उम्र थी कर्ज लेता रहा। 
सबने कमी निकाली खाने में, 
पर,, किसी ने ये नहीं बोला, कोई कमी तो नहीं है, 
बिटिया व्याहनें में।।

©Rajesh rajak

#sad_quotes

15 Love

White स्वप्न से निकला ही था, कि तेरा ख्याल आ गया। सोचने लगा, कभी कितना अजीज समझता था मुझको, अब क्यों? नफरतों का भूचाल आ गया। शायद उम्र ढल रही है मेरी, इसलिए तेरे मन में मलाल आ गया। शुक्र है खुदा का, मैं समझ कर भी, नासमझ बना रहा, पर अब मुझे भी मौत से मिलने का जलाल आ गया। सोच लिया मैंने भी अब,, मैं नहीं रहूँगा तेरी दुनिया में तू कीचड़ के लायक था, धोखे से तेरे हाथों में गुलाल आ गया।। ©Rajesh rajak

#विचार #sad_quotes  White स्वप्न से निकला ही था, कि तेरा ख्याल आ गया। 
सोचने लगा, कभी कितना अजीज समझता था मुझको, 
अब क्यों? नफरतों का भूचाल आ गया। 
शायद उम्र ढल रही है मेरी, इसलिए तेरे मन में मलाल आ गया। 
शुक्र है खुदा का, मैं समझ कर भी, नासमझ बना रहा, 
पर अब मुझे भी मौत से मिलने का जलाल आ गया।
सोच लिया मैंने भी अब,, मैं नहीं रहूँगा तेरी दुनिया में
तू कीचड़ के लायक था, धोखे से तेरे हाथों में गुलाल आ गया।।

©Rajesh rajak

#sad_quotes

21 Love

चिड़िया भी तो इक माँ है, उसके भी बच्चे हैं , उसकी भी जमीं है, उसका भी आसमां है। इक इक दाना लाती है, बच्चों को खिलाती है। मत उसका तिरस्कार करो, कुछ दाने आंगन डाल कर उससे प्यार करो।। ©Rajesh rajak

#विचार  चिड़िया भी तो इक माँ है, 
उसके भी बच्चे हैं
, उसकी भी जमीं है, उसका भी आसमां है। 

इक इक दाना लाती है, 
बच्चों को खिलाती है। 
मत उसका तिरस्कार करो, 
कुछ दाने आंगन डाल कर उससे प्यार करो।।

©Rajesh rajak

चिड़िया भी तो इक माँ है, उसके भी बच्चे हैं , उसकी भी जमीं है, उसका भी आसमां है। इक इक दाना लाती है, बच्चों को खिलाती है। मत उसका तिरस्कार करो, कुछ दाने आंगन डाल कर उससे प्यार करो।। ©Rajesh rajak

21 Love

White न रुकी वक्त की गर्दिश न जमाना बदला। सूखा पेड़ तो परिंदों ने ठिकाना बदला।। ©Rajesh rajak

#विचार #life_quotes  White न रुकी वक्त की गर्दिश न जमाना बदला। 
सूखा पेड़ तो परिंदों ने ठिकाना बदला।।

©Rajesh rajak

#life_quotes

16 Love

Trending Topic