Rajesh rajak

Rajesh rajak Lives in Jabalpur, Madhya Pradesh, India

A Police Man

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White पापा थे तो शक्ति थी, संबल था, कोई फिक्र नहीं, गमों का कोई जिकृ नहीं, आज उन्ही से था, उन्हीं से कल था। आज नहीं है पापा मेरे, घेर रहे हैं गम बहुतेरे, सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं है, क्यों कि आज नहीं हैं पापा मेरे। उनके रहते इठलाता था, छोटी छोटी बातों को बढ़ा चढ़ा कर बतलाता था। अब मैं बिल्कुल सूना हूँ, बिन पानी का चूना हूँ, ओढ़ कर, चादर रो लेता हूँ, उनकी यादों संग सो लेता हूँ, कभी उठे न किसी के सर से अपने पापा का साया। पापा हैं तो सब कुछ है, बन कर रहते आपकी छाया।। ©Rajesh rajak

#कोट्स #sad_quotes  White पापा थे तो शक्ति थी, संबल था, 
कोई फिक्र नहीं, गमों का कोई जिकृ नहीं, 
आज उन्ही से था, उन्हीं से कल था। 
आज नहीं है पापा मेरे, घेर रहे हैं गम बहुतेरे, 
सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं है, 
क्यों कि आज नहीं हैं पापा मेरे। 
उनके रहते इठलाता था, 
छोटी छोटी बातों को बढ़ा चढ़ा कर बतलाता था। 
अब मैं बिल्कुल सूना हूँ, बिन पानी का चूना हूँ, 
ओढ़ कर, चादर रो लेता हूँ, 
उनकी यादों संग सो लेता हूँ, 
कभी उठे न किसी के सर से अपने पापा का साया। 
पापा हैं तो सब कुछ है, बन कर रहते आपकी छाया।।

©Rajesh rajak

#sad_quotes

15 Love

White वो मांगते रहे मैं देता रहा, इक उम्र थी कर्ज लेता रहा। सबने कमी निकाली खाने में, पर,, किसी ने ये नहीं बोला, कोई कमी तो नहीं है, बिटिया व्याहनें में।। ©Rajesh rajak

#विचार #sad_quotes  White वो मांगते रहे मैं देता रहा, 
इक उम्र थी कर्ज लेता रहा। 
सबने कमी निकाली खाने में, 
पर,, किसी ने ये नहीं बोला, कोई कमी तो नहीं है, 
बिटिया व्याहनें में।।

©Rajesh rajak

#sad_quotes

14 Love

White स्वप्न से निकला ही था, कि तेरा ख्याल आ गया। सोचने लगा, कभी कितना अजीज समझता था मुझको, अब क्यों? नफरतों का भूचाल आ गया। शायद उम्र ढल रही है मेरी, इसलिए तेरे मन में मलाल आ गया। शुक्र है खुदा का, मैं समझ कर भी, नासमझ बना रहा, पर अब मुझे भी मौत से मिलने का जलाल आ गया। सोच लिया मैंने भी अब,, मैं नहीं रहूँगा तेरी दुनिया में तू कीचड़ के लायक था, धोखे से तेरे हाथों में गुलाल आ गया।। ©Rajesh rajak

#विचार #sad_quotes  White स्वप्न से निकला ही था, कि तेरा ख्याल आ गया। 
सोचने लगा, कभी कितना अजीज समझता था मुझको, 
अब क्यों? नफरतों का भूचाल आ गया। 
शायद उम्र ढल रही है मेरी, इसलिए तेरे मन में मलाल आ गया। 
शुक्र है खुदा का, मैं समझ कर भी, नासमझ बना रहा, 
पर अब मुझे भी मौत से मिलने का जलाल आ गया।
सोच लिया मैंने भी अब,, मैं नहीं रहूँगा तेरी दुनिया में
तू कीचड़ के लायक था, धोखे से तेरे हाथों में गुलाल आ गया।।

©Rajesh rajak

#sad_quotes

20 Love

White वो बातें खा गयीं मुझको जो बातें मैं पी गया था। सच बोलूँ तो मरकर भी मैं जी गया था, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि दिल में घर कर गया। कसम से अब लगता है जीते जी में मर गया,,,,, ©Rajesh rajak

#कोट्स #GoodMorning  White वो बातें खा गयीं मुझको जो बातें मैं पी गया था। 
सच बोलूँ तो मरकर भी मैं जी गया था, 
लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि दिल में घर कर गया। 
कसम से अब लगता है जीते जी में मर गया,,,,,

©Rajesh rajak

#GoodMorning

14 Love

White जो गुजर चुका है उसे बिसार दो, हैकुछ दिन की जिंन्दगी, उसे हँस कर गुजार दो। क्या?? रखा है, इन बेकार की बातों में, जिंदा तो सुधरा नहीं, अब मरने के बाद तार दो।।।।।। ©Rajesh rajak

#विचार #sad_quotes  White जो गुजर चुका है उसे बिसार दो, 
हैकुछ दिन की जिंन्दगी, उसे हँस कर गुजार दो। 
क्या?? रखा है, इन बेकार की बातों में, 
जिंदा तो सुधरा नहीं, अब मरने के बाद तार दो।।।।।।

©Rajesh rajak

#sad_quotes जय श्री राम

19 Love

White मैं कल था तू मेरा आज है, तुझे क्या पता?? रो लेता हूँ रात में कि तू मुझसे नाराज है। निकल जाऊंगा इक दिन, लेकिन लोग बोलेंगे, तू मेरी आवाज है। मर मर के जी रहा हूँ किस मतलब का ये साज है। कुछ समझ तू मेरा बेटा है मैं तेरा बाप हूँ। कोई तुझे मुझसे छीनेगा, तो मैं इक जिंदा लाश हूँ।।। तेरे काँधे मजबूत होना चाहिए, मुझे तू जला सके, बस यही इक आस हूँ।।।।।। खुश रहों मस्त रहो, स्वस्थ रहो।। तुम्हारा बापू।।।।।। ©Rajesh rajak

#विचार #sad_quotes  White मैं कल था तू मेरा आज है, तुझे क्या पता?? 
रो लेता हूँ रात में कि तू मुझसे नाराज है। 
निकल जाऊंगा इक दिन, लेकिन लोग बोलेंगे, तू मेरी आवाज है। 
मर मर के जी रहा हूँ किस मतलब का ये साज है। 
कुछ समझ तू मेरा बेटा है मैं तेरा बाप हूँ। 
कोई तुझे मुझसे छीनेगा, तो मैं इक जिंदा लाश हूँ।।। 
तेरे काँधे मजबूत होना चाहिए, 
मुझे तू जला सके, बस यही इक आस हूँ।।।।।।
खुश रहों मस्त रहो, स्वस्थ रहो।। 


तुम्हारा बापू।।।।।।

©Rajesh rajak

#sad_quotes my son

17 Love

Trending Topic