New Year 2024-25 साल बदल रहा है
तो चलो थोड़ा हम भी बदले हैं
पुरानी यादों को साथ लेकर
चलो नये साल का स्वागत करते है
कुछ गीले शिकवे हो गर मन मे तो
चलो उनको भी अलविदा करते है
नये साल में चलो नये आयाम रचते है
खुद की कमियों को, ताकत मे बदले है
जो गम हो कोई तो , उसे दर किनार करते है
खुद से प्यार करने का चलो एक
नये रीवाज की आज शुरुआत करते है
वही सपने, वही अपने और वही तराने लेकर
चलो खुद को थोड़ा बेहतर करते है
2024 का अपनापन, प्यार , दुलार और सीख
2025 के नये सुनहरे रंगो मे मिला कर चलो
आज एक खुशनुमा आसमान की नीव रखते है
©Namrata Gupta
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here