Duaaa

Duaaa

Write poems,, direct from the heart♥️♥️

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#eveningtea #Emotions  चाय.. 
चाय मेरे लिए सिर्फ चाय ही नहीं ,
एक ऐसा किस्सा है जो अधूरा ही रह गया ,
वो हर एक सुबह... 
जब हम दोनों साथ बैठ कर चाय की चुस्कियां लेते थे, 
तुम्हें अखबार के बिना चाय का मज़ा नहीं आता था, 
मुझे भी अखबार मे से एक पन्ना पढ़ने के लिए मिल जाता था, 
वो दो Parle g के Biscuits एक साथ चाय में डूबा कर खाना ,
चाय पीते पीते दिल की, दुनिया की सारी बातें करना, 
चाहे मुझे school के लिए कितनी भी देर हो, 
पर हम दोनों... 
साथ में सुबह की चाय पीने का समय निकाल ही लेते थे, 
अब तो रोज की चाय मैंने पीना ही बंद कर दिया, 
एक इतवार को जब सिर्फ अपने लिए चाय बनाती हूं, 
तुम्हारी यादें साथ आ जाती है, 
नहीं भूला सकती मैं उन प्यारी यादों को,
 मेरी जिंदगी चल ही उन्हीं यादों के सहारे है।

दुआ

©Duaaa
#hindishayari #myfeelings #dilse  
और वो नजरे झुकाए बैठी थी, 
कैसा समा था वो, 
जब हम दोनों इतने करीब थे, 
सम्भालना मुश्किल था दिल के जज़्बातों को, 
पर जनाब सम्भाले रखा ख़ुद को, 
क्यूंकि मोहब्बत जो पाक थी। 

Dua

©Duaaa
#dilkibaat #words  अरे, 
ठहर जा कुछ देर तो ऐ जिंदगी, 
जो ख़्वाब अधूरे है, 
उन्हें पूरा तो कर लेने दे। 


Dua

©Duaaa

अरे, ठहर जा कुछ देर तो ऐ जिंदगी, जो ख़्वाब अधूरे है, उन्हें पूरा तो कर लेने दे। #Life #words #dilkibaat #Nojoto

112 View

 आज दिल बहुत उदास है,
कहना है तुमसे वो जिंदगी का राज़ है,
सुन लेना जो भी हम कहना चाहे,
रख लेना हमारे कंधों पर अपनी बाहें, 
आज़ की रात है सबसे खास,
क्यूंकि मुद्दतों बाद, 
आज बैठे हो तुम मेरे पास।

©Duaaa

Love

326 View

#ankahealfaaz #dilkealfaz #Missing #Shayar

यादों का आना जाना हुआ ❤️❤️ #Shayar #Love #Missing #pyaar #ankahealfaaz #dilkealfaz

93 View

दिल की बातें ❤️❤️

92 View

Trending Topic