KaLpAnA

KaLpAnA

  • Latest
  • Popular
  • Video
#rainfall  बारिश की बूँदें,
मुझसे जब टकराई,
तेरे प्यार की खुशबु, 
मुझपर छाई, 
खोकर तेरे ख्यालों में, 
सारी दुनियाँ भुलाई|
@KaLpAnA

©KaLpAnA

#rainfall

91 View

 नज़र नहीं आते, 
एहसासों को जीती हूँ, 
इतनी मोहब्बत है तुमसे, 
हर पल तेरे ख्यालों में रहती हूँ|

©KaLpAnA

नज़र नहीं आते, एहसासों को जीती हूँ, इतनी मोहब्बत है तुमसे, हर पल तेरे ख्यालों में रहती हूँ| ©KaLpAnA

93 View

 कल रात के ख़्वाब में जब उनसे मुलाकात हुई मुद्दतों बाद उनसे नजरें चार हुई,
इंतजार में उनके पत्थर बनी थी आँखें, 
मोम बन वो रात भर पिघलती रही|

©KaLpAnA

कल रात के ख़्वाब में जब उनसे मुलाकात हुई मुद्दतों बाद उनसे नजरें चार हुई, इंतजार में उनके पत्थर बनी थी आँखें, मोम बन वो रात भर पिघलती रही| ©KaLpAnA

91 View

 गले लगकर जब, 
पूछा उसने कैसी हो, 
लबों ने कुछ ना कहा, 
आँसुओं ने सब बयां किया, 
बरसों के इंतजार ने, 
दिल को यूं खामोश किया|

©KaLpAnA

गले लगकर जब, पूछा उसने कैसी हो, लबों ने कुछ ना कहा, आँसुओं ने सब बयां किया, बरसों के इंतजार ने, दिल को यूं खामोश किया| ©KaLpAnA

112 View

 बाँध कर रख लिया दिल को, 
कहीं ये उड़ ना जाए, 
आशिकों की इस दुनियाँ में, 
कहीं किसी से जुड़ ना जाए|
😂😂

©KaLpAnA

बाँध कर रख लिया दिल को, कहीं ये उड़ ना जाए, आशिकों की इस दुनियाँ में, कहीं किसी से जुड़ ना जाए| 😂😂 ©KaLpAnA

152 View

 Happy Basant Panchami
माँ सरस्वती सबको सद्बुद्धि दें, 
अपनी कृपा बनाए रखियेगा माँ|
🙏🌺

©KaLpAnA

Happy Basant Panchami माँ सरस्वती सबको सद्बुद्धि दें, अपनी कृपा बनाए रखियेगा माँ| 🙏🌺 ©KaLpAnA

114 View

Trending Topic