ब्रजमोहन पांडेय

ब्रजमोहन पांडेय

  • Latest
  • Popular
  • Video

White तुम, अधरो से मुस्कान करो, मै आंखों से बरसात करुं, तू सूरज बनके,अनल गिरा मै चंदा , शीतल रात करुं प्रेम के बदले जख्म मिलेगा कभी नहीं सोचा मैंने, बस एकबार तू कह दे दिल से, अपनी कैसी हालात करुं। ©ब्रजमोहन पांडेय

#International_Day_Of_Peace #कविता  White तुम, अधरो से मुस्कान  करो, 
मै आंखों से बरसात करुं,
तू सूरज बनके,अनल गिरा 
मै चंदा ,  शीतल रात करुं 
 प्रेम के बदले जख्म मिलेगा   
कभी नहीं सोचा मैंने,
  बस  एकबार तू कह दे दिल से,
  अपनी कैसी  हालात करुं।

©ब्रजमोहन पांडेय

White दिल ने जो कहा, कह दूं तुमको, वो बात भी तुमसे, कही न गयी, जो चोट मै समझी, सह लूंगी, पर चोट भी वो तो सही न गयी, तुमसे मिलने की रही हसरत , दिल से वो अभी भी गयी न कही, जो जख्म था ,सोचा ,बहेगा कभी, वो दबी की दबी है, दबी ही रही। ‌ ©ब्रजमोहन पांडेय

#sad_shayari #लव  White दिल ने जो कहा, कह दूं तुमको,
वो बात भी तुमसे, कही न गयी,
जो चोट मै समझी, सह लूंगी,
पर चोट भी वो तो सही न गयी,
तुमसे मिलने की रही  हसरत ,
 दिल से वो अभी भी गयी न कही,
जो जख्म था ,सोचा ,बहेगा कभी,
वो दबी की दबी है, दबी ही  रही।

‌

©ब्रजमोहन पांडेय

#sad_shayari

16 Love

White जो प्रेम सरोवर डूबा नहीं, वो तैर के जाना, क्या जाने, जो चार कदम ना, साथ चला, वो साथ निभाना क्या जाने। ब्रजमोहन पाण्डेय। ©ब्रजमोहन पांडेय

#कविता #Sad_Status  White जो प्रेम सरोवर डूबा नहीं,
वो तैर के जाना, क्या जाने,
जो चार कदम ना, साथ चला,
वो साथ निभाना क्या जाने।
ब्रजमोहन पाण्डेय।

©ब्रजमोहन पांडेय

#Sad_Status

12 Love

#शायरी #mahashivratri  प्रभु तू ही नैया, तुम्ही हो खेवैया, 
इस मजधार से तुम किनारा लगा दो, 
तुम्हे भूलकर मै जगत में हूँ खोया, 
मेरे दिल मे अपनी ये चाहत जगा दो।

©ब्रजमोहन पांडेय

#mahashivratri

423 View

#शायरी #illuminate  एक हारे‌ हुए प्रत्याशी ने
 खड़े पत्रकार से जाने क्या सूझा, 
एक सवाल किया अनबूझा, 
बता सकते है, 
,कि वोट और जूते मे क्या फर्क है, 
सुनिए पत्रकार का क्या तर्क है, 
बोला, , क्यो नही श्रीमान, 
वोट जब पड़ते है, 
 तो‌, गीने जाते है, 
मगर जब जूते पडते है
तो😀😀😀😀😀😀

©ब्रजमोहन पांडेय

#illuminate

252 View

#शायरी #tumaurmain  कब आओगे मोहन प्यारे, 
मिलने की मन‌मे आश तेरी, 
तेरी भक्ति मे डूबी रही, 
बुझी नहीं कभी प्यास मेरी।

©ब्रजमोहन पांडेय

#tumaurmain

189 View

Trending Topic