Lalit Shihir

Lalit Shihir Lives in Jewar, Uttar Pradesh, India

  • Latest
  • Popular
  • Video
#LalitShihirPoetry #शायरी #weather_today #LalitShihir #Shihirlalit #SAD  White चलो मैं जाता हूँ उस ठहराब की गली
जहाँ ना दुख हो ना कोई तिकलीफ
जहाँ ना खुदा हो और ना कोई शैतान
जहाँ ना कोई मुझे जाने, ना पहचाने
जहाँ मै गुमनाम रहूँ....
जहां ना धोखा और ना ही फेरेब
देखूं वहाँ चाहे जहाँ इनसान ना ही कहीं
एक बड़ी सी जमीन हो, 
जमीन पे घास और नीला आसमान,
 आसमान में वादल हो, 
वादल में सूरज हो और सूरज में धूप हो,
धूप में किरण हो और वहती नदी के पानी से टकराकर,
 एक झोपड़ी की खिड़की पर गिर रही हो,
 दूर जमीं' के एक हिस्से से बकरी के बच्चों के खेलने की आवाज आ रही हो , 
ठंडी हवा अपनी धुन में वह रही हो,
और मुझे बार-बार छू कर अपने होने का एहसास दिला रही हो, 
जहां ना टेंशन हो और ना Anxiety 
जहाँ जाकर में खुद की खो जाऊँ और नींद अगर तो मैं सो जाँऊँ, 
खुले जो आंख तो मैं अपने घर ही खुद को पाऊ, 
हाये मेरे सपने भी मेरी तरह अजीब है।

©Lalit Shihir

#weather_today चलो मैं जाता हूँ उस ठहराब की गली जहाँ ना दुख हो ना कोई तिकलीफ जहाँ ना खुदा हो और ना कोई शैतान जहाँ ना कोई मुझे जाने, ना पहचाने जहाँ मै गुमनाम रहूँ.... जहां ना धोखा और ना ही फेरेब देखूं वहाँ चाहे जहाँ इनसान ना ही कहीं एक बड़ी सी जमीन हो,

180 View

#शायरी #mobileaddict  आंखें एक अजीब दास्तान है,
खुली हो तो धोका, बंद हो तो ख्वाब,
खोल कर देखू तो मेहदूत (बद किस्मत)
बंद हो तो अनमोल
हमे छूने पर यकीन....
देखने पर भरोसा....
और सुनने पर ईमान ....
भूल गए एहसास को
जो कभी छूकर भी नहीं छुआ
सब देख कर भी नहीं दिखा
और सूंघ कर भी नहीं समझा
तो महसूस करना शुकुरगुजारी..........
ये है असल बादशा जीने का राज
तो शुक्र करो उस लम्हे का जो जी लिया,
शुक्र करो उस एहसास का जो महसूस हुआ,
और शुक्र करो उस शख्स का जो खुली आंख ना देख पाई
लेकिन साथ हमेशा साथ रहा,
तो ये जान लो वो जिंदा है, वो जिंदा है, वो जिंदा है
वो शख्स तुम भी हो और वो शख्स तुम ही हो

©Neerav Nishani

#mobileaddict

72 View

#कविता #Allegations #Jaun_Ellia  #Jaun_Ellia
#Neeravnishani #LalitShihir #jaunelia

Kitne Eash udate honge, #jaunelia #Neeravnishani #LalitShihir

527 View

#Neeravnishani #LalitShihir

Zindagi Mei Kuch Nhi Manga Ek Tere Siva #Neeravnishani #LalitShihir

440 View

Trending Topic