Mannu Barsiwal

Mannu Barsiwal Lives in Gurugram, Haryana, India

Writing is not my profession, This is my loveliest way of expressing my feelings. Follow me on insta - @mannu_barsiwal Mob.- 9802737371

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
 किसी की कमजोरी, किसी का जोर है जिंदगी,
किसी की हार, किसी जीत का शोर है जिंदगी।

ना जाने किस तलाश में डेरे डालें बैठे हैं यहां,
टिकता कुछ नहीं, आने जाने का दौर है जिंदगी।

एक कदम पर राही ने प्यास से दम तोड़ दिया,
दूसरे कदम बारिश में नाचता मोर है जिंदगी।।

तीन बेटों की माँ, दिवाली के दिए अकेले सजाती है,
उस दिन समझ आया, असल मैं चोर है जिंदगी।।

धन दौलत, इज्जत शोहरत, बस मनके हैं माला के ।
एक झटके में टूट जाए, ऐसी डोर है जिंदगी।।

©Mannu Barsiwal

#Life

207 View

#DiyaSalaai  जिसे जिंदगी भर हम जिंदगी बताते रहे ।
जिसकी खातिर हर आवाज को दबाते रहे।।
वो गैरों के किस्से सुनने में मशरूफ थे...
हम उसकी आंखों पर लिखी गजल सुनाते रहे।।

©Mannu Barsiwal

जिंदगी #DiyaSalaai

279 View

#Couple  उसके साथ मुकम्मल एक जहान लगता है ।
जैसे किसी बे- घर को मिला मकान लगता है।।

इश्क में तकलीफें होना तो लाजमी है दोस्त।
पागल है जिसको ये रास्ता आसान लगता है।।

गर तुम हाथ थामो तो कांटो पर भी चलुंगा।
तेरे बगैर मखमली राह भी सुनसान लगता है।।

तेरा होना भी किसी करिश्में से कम नही।
तु जीता जागता खुदा का वरदान लगता है।।

कुछ यूं भी मोहब्बत हार जाती है *मन्नु* यहाँ।
कहीं जात का ठप्पा, कहीं पैसों का निशान लगता है।।

©Mannu Barsiwal

#Couple #Love कुछ यूं भी मोहब्बत हार जाती है *मन्नु* यहाँ। कहीं जात का ठप्पा, कहीं पैसों का निशान लगता है।।

168 View

#Mehboob  होश हवाश में इश्क किया, इश्क में खोए नहीं हम।

पागल आशिक़ बन, रात को जागे, दिन में सोए नहीं हम,

और जनाब झुठी हैं वो बाते कि इश्क रुलाता बहुत है...

हमें महबुब ही ऐसा मिला, की आज तलक रोए नहीं हम।।

©Mannu Barsiwal

#Mehboob #Love

234 View

#शायरी #Geetkaar

#Geetkaar

282 View

#शायरी #LOVEGUITAR

#LOVEGUITAR

259 View

Trending Topic