sapna

sapna

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash कहने को तो सब अपने है सोचूं _ तो आखिर फिर कौन ? हर क्षण बजते रिश्तों के संगीत है जब सुनूं _तो सब रिश्ते हैं मौन ©sapna

#कविता #hindiliterature #hindiquotes #library #Hindi  Unsplash कहने को तो सब अपने है 
  सोचूं _ तो आखिर फिर कौन ?
हर क्षण बजते रिश्तों के संगीत है 
  जब सुनूं _तो सब रिश्ते हैं मौन

©sapna

White मुझे पता है कुछ तो हुआ है, तुमसे बात करने की ख्वाहिश जगी है। तुम्हारा यूं उदास और खामोश रहना, दिल को बेइंतिहा दर्द दे रहा है। तुम्हारे ग़म को समझना चाहती हूं, तुम्हारा बोझ हल्का करना चाहती हूं। आज भी तुमसे वही मोहब्बत है, जैसी पहले थी, बिल्कुल वही इबादत है। मैं वहीं खड़ी हूं जहां तुमने छोड़ा था, अब भी इंतजार है तुम्हारे लौट आने का। पता नहीं, तुम मुझे चाहते हो या नहीं, बस एक इशारा कर दो, ताकि बढ़ सकूं वहीं। ©sapna

#sad_quotes #लव  White मुझे पता है कुछ तो हुआ है,
तुमसे बात करने की ख्वाहिश जगी है।
तुम्हारा यूं उदास और खामोश रहना,
दिल को बेइंतिहा दर्द दे रहा है।

तुम्हारे ग़म को समझना चाहती हूं,
तुम्हारा बोझ हल्का करना चाहती हूं।
आज भी तुमसे वही मोहब्बत है,
जैसी पहले थी, बिल्कुल वही इबादत है।

मैं वहीं खड़ी हूं जहां तुमने छोड़ा था,
अब भी इंतजार है तुम्हारे लौट आने का।
पता नहीं, तुम मुझे चाहते हो या नहीं,
बस एक इशारा कर दो, ताकि बढ़ सकूं वहीं।

©sapna

#sad_quotes

15 Love

White एक पत्थर और मारो अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं, या कोई ख़ंजर निकालो अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं, है बदन छलनी मगर इन हौसलों में जान है, जाओ दुश्मन को बता दो अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं, मुस्कुराओ अपनी नज़रों से मुझे छू लो ज़रा, अश्क़ अपने मत बहाओ अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं, मैं तुम्हे जज़्बात की ख़ुशबू से भर दूंगा अभी, क्यों तरसती हो निगाहो अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं, मर गया उनके लिये जो नफ़रतों की ज़द में हैं तुम मुहब्बत से पुकारो अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं, जा के कह देना मेरी अम्मा से के मैं ठीक हूँ ऐ मेरी माँ की दुआओ अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं । ©sapna

#कविता #Sad_Status  White एक पत्थर और मारो अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं,
या कोई ख़ंजर निकालो अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं,
है बदन छलनी मगर इन हौसलों में जान है,
जाओ दुश्मन को बता दो अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं,
मुस्कुराओ अपनी नज़रों से मुझे छू लो ज़रा,
अश्क़ अपने मत बहाओ अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं,
मैं तुम्हे जज़्बात की ख़ुशबू से भर दूंगा अभी,
क्यों तरसती हो निगाहो अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं,
मर गया उनके लिये जो नफ़रतों की ज़द में हैं
तुम मुहब्बत से पुकारो अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं,
जा के कह देना मेरी अम्मा से के मैं ठीक हूँ
ऐ मेरी माँ की दुआओ अब तलक़ ज़िंदा हूँ मैं ।

©sapna

#Sad_Status

11 Love

Unsplash नज़दीकियों में दूर का मंज़र तलाश कर जो हाथ में नहीं है वो पत्थर तलाश कर सूरज के इर्द-गिर्द भटकने से फ़ाएदा दरिया हुआ है गुम तो समुंदर तलाश कर तारीख़ में महल भी है हाकिम भी तख़्त भी गुमनाम जो हुए हैं वो लश्कर तलाश कर रहता नहीं है कुछ भी यहाँ एक सा सदा दरवाज़ा घर का खोल के फिर घर तलाश कर कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन फिर इस के बा'द थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर निदा फ़ाज़ली ©sapna

#extraterrestrial_life #कविता #urdushayari #urdu_poetry #hindipoet  Unsplash नज़दीकियों में दूर का मंज़र तलाश कर 
जो हाथ में नहीं है वो पत्थर तलाश कर 
सूरज के इर्द-गिर्द भटकने से फ़ाएदा 
 दरिया हुआ है गुम तो समुंदर तलाश कर 
तारीख़ में महल भी है हाकिम भी तख़्त भी 
गुमनाम जो हुए हैं वो लश्कर तलाश कर 
रहता नहीं है कुछ भी यहाँ एक सा सदा 
दरवाज़ा घर का खोल के फिर घर तलाश कर 
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन 
 फिर इस के बा'द थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर 
  निदा फ़ाज़ली

©sapna

Unsplash जब कोई व्यक्ति आपको पहली बार पसंद आता है, तो वह आकर्षण हो सकता है, लेकिन जब वही व्यक्ति आपको सारी उम्र पसंद रहता है, तो वह प्रेम है। प्रेम एक ऐसा रिश्ता है जो समय के साथ बढ़ता है, जो उम्र के साथ परिपक्व होता है, और जो जीवन के हर मोड़ पर साथ रहता है। जब आप किसी को सारी उम्र पसंद करते हैं, तो वह आपके जीवन का एक अभिन्न अंग बन जाता है, आपके दिल का एक हिस्सा बन जाता है, और आपके जीवन का एक अर्थ बन जाता है। प्रेम में कोई शर्त नहीं होती, कोई उम्मीद नहीं होती, बस एक दूसरे के लिए प्यार और समर्थन प्रेम एक ऐसा रिश्ता है जो जीवन को अर्थपूर्ण बनाता है, जो दिलों को जोड़ता है!! ©sapna

#विचार #life_lesson #studyoflife #library #Life❤  Unsplash जब कोई व्यक्ति आपको पहली बार पसंद आता है, तो वह आकर्षण हो सकता है, लेकिन जब वही व्यक्ति आपको सारी उम्र पसंद रहता है, तो वह प्रेम है।
प्रेम एक ऐसा रिश्ता है जो समय के साथ बढ़ता है, जो उम्र के साथ परिपक्व होता है, और जो जीवन के हर मोड़ पर साथ रहता है।
जब आप किसी को सारी उम्र पसंद करते हैं, तो वह आपके जीवन का एक अभिन्न अंग बन जाता है, आपके दिल का एक हिस्सा बन जाता है, और आपके जीवन का एक अर्थ बन जाता है।
प्रेम में कोई शर्त नहीं होती, कोई उम्मीद नहीं होती, बस एक दूसरे के लिए प्यार और समर्थन
प्रेम एक ऐसा रिश्ता है जो जीवन को अर्थपूर्ण बनाता है, जो दिलों को जोड़ता है!!

©sapna

Unsplash महंगे ख्वाब नहीं मेरे... मैं बस सुकून चाहता हूँ, कर सकूं तुमसे जी भरकर बातें बस इतना वक़्त चाहता हूँ, खुशियों और मुस्कुराहटों से सजी... एक छोटी सी दुनिया चाहता हूँ, तुम्हारा साथ, तुम्हारा प्यार... मैं सारी उम्र चाहता हूँ ।। ©sapna

#लवशायरीहिंदी #शायरीलव #Feel_the_words #lovelife #लव  Unsplash महंगे ख्वाब नहीं मेरे...
मैं बस सुकून चाहता हूँ,
कर सकूं तुमसे जी भरकर बातें
बस इतना वक़्त चाहता हूँ, 
खुशियों और मुस्कुराहटों से सजी...
एक छोटी सी दुनिया चाहता हूँ,
तुम्हारा साथ, तुम्हारा प्यार...
मैं सारी उम्र चाहता हूँ ।।

©sapna
Trending Topic