sapna

sapna

  • Latest
  • Popular
  • Video

White तेरी यादों में घुल चुका हूँ मैं, जैसे पानी में एक दवा हूँ मैं। कोई समझा सके तो समझाए, किस मुसाफ़िर का रहनुमा हूँ मैं। तेरी गलियों से लौट आया हूँ, अब न आवारा, न बेवफ़ा हूँ मैं । तेरी बातों का अब असर क्या हो, अपने लफ़्ज़ों से ही लड़ा हूँ मैं। ख़्वाब सब देख कर मिटा डाले, आज सच में जिया हूँ मैं। तेरी नज़रों का मोल क्या रखना, अब ख़ुदा से भी कट चुका हूँ मैं। हर शख़्स के लिए नया चेहरा, अब तो आईना बन गया हूँ मैं। अब कोई इल्म क्या देगा मुझको, हर किताब जला चुका हूँ मैं। ©sapna

#लव  White तेरी यादों में घुल चुका हूँ मैं,
जैसे पानी में एक दवा हूँ मैं।

कोई समझा सके तो समझाए,
किस मुसाफ़िर का रहनुमा हूँ मैं।

तेरी गलियों से लौट आया हूँ,
अब न आवारा, न बेवफ़ा हूँ मैं ।

तेरी बातों का अब असर क्या हो,
अपने लफ़्ज़ों से ही लड़ा हूँ मैं।

ख़्वाब सब देख कर मिटा डाले,
आज सच में जिया हूँ मैं।

तेरी नज़रों का मोल क्या रखना,
अब ख़ुदा से भी कट चुका हूँ मैं।

हर शख़्स के लिए नया चेहरा,
अब तो आईना बन गया हूँ मैं।

अब कोई इल्म क्या देगा मुझको,
हर किताब जला चुका हूँ मैं।

©sapna

White तेरी यादों में घुल चुका हूँ मैं, जैसे पानी में एक दवा हूँ मैं। कोई समझा सके तो समझाए, किस मुसाफ़िर का रहनुमा हूँ मैं। तेरी गलियों से लौट आया हूँ, अब न आवारा, न बेवफ़ा हूँ मैं । तेरी बातों का अब असर क्या हो, अपने लफ़्ज़ों से ही लड़ा हूँ मैं। ख़्वाब सब देख कर मिटा डाले, आज सच में जिया हूँ मैं। तेरी नज़रों का मोल क्या रखना, अब ख़ुदा से भी कट चुका हूँ मैं। हर शख़्स के लिए नया चेहरा, अब तो आईना बन गया हूँ मैं। अब कोई इल्म क्या देगा मुझको, हर किताब जला चुका हूँ मैं। ©sapna

15 Love

White कुछ पुरुष होते हैं जिन्हें स्त्री के शरीर का आकर्षण नहीं बांधता वो तलाशते है एक प्रेमिका में मां की तरह निश्छल और निस्वार्थ प्रेम उनके लिए प्रेम का प्रमाण कपड़ों को उतारने में नहीं बल्कि उस सच्चे विश्वास में होता है जो तुम्हारे साथ रात भर जागने को प्राथमिकता देता है ना कि केवल रात बिताने को l हो सके तो सहेज कर रखना ऐसे पुरुष को जो तुम्हारे जिस्म से नहीं तुम्हारी आत्मा से प्रेम करता है ....🖤 ©sapna

#Expectations #GoodMorning #expression #लव  White कुछ पुरुष होते हैं जिन्हें स्त्री के शरीर का आकर्षण नहीं बांधता
वो तलाशते है एक प्रेमिका में मां की तरह निश्छल और निस्वार्थ प्रेम
 उनके लिए प्रेम का प्रमाण कपड़ों को उतारने में नहीं बल्कि 
उस सच्चे विश्वास में होता है जो तुम्हारे साथ रात भर जागने को प्राथमिकता देता है ना कि केवल रात बिताने को l 
 हो सके तो सहेज कर रखना ऐसे पुरुष को जो तुम्हारे जिस्म से 
 नहीं तुम्हारी आत्मा से प्रेम करता है ....🖤

©sapna

White मेरी फितरत में नहीं..!! कि अपना गम बया करूं..!! अगर तेरे दिल का हिसा हूं तो..!! महसूस कर तकलीफ मेरी..!!❣️ ©sapna

#sad_quotes #लव  White मेरी फितरत में नहीं..!!
कि अपना गम बया करूं..!!
अगर तेरे दिल का हिसा हूं तो..!!
महसूस कर तकलीफ मेरी..!!❣️

©sapna

#sad_quotes

18 Love

White मैं वो किताब हूँ... लिखा है जिसके पहले पन्ने पर प्रेम, और आखिरी पर प्रतीक्षा... बीच के हर पन्ने पर खामोश एहसास हैं, आँसूओं में लिपटे दर्द भरे... जिसमें तुमसे मिलने की तलब भी है, और तुमसे ना मिलने की बेचैनी भी... जिसमें तुमसे बेइंतहा प्यार भी है, और तुमसे जुदाई का एहसास भी... 🥰🥰🥰🦋🦋 🦋❤ ©sapna

#love_shayari #लव  White मैं वो किताब हूँ... 
लिखा है जिसके पहले पन्ने पर प्रेम, 
और आखिरी पर प्रतीक्षा...
बीच के हर पन्ने पर खामोश एहसास हैं,
आँसूओं में लिपटे दर्द भरे...
जिसमें तुमसे मिलने की तलब भी है,
और तुमसे ना मिलने की बेचैनी भी...
जिसमें तुमसे बेइंतहा प्यार भी है,
और तुमसे जुदाई का एहसास भी...
🥰🥰🥰🦋🦋 🦋❤

©sapna

#love_shayari

12 Love

White सब कुछ अगर पूरा हो जाए तो कैसा हो ? किसी को कहीं नहीं जाना क्योंकि सब काम तो पूरे हो गए किसी को कुछ चाहिए भी नहीं सबको सब कुछ मिल ही गया । लगेगा जैसे दुनिया रुक गई ! इसलिए ज़रूरी है ये आधा अधूरा पन आधे अधूरे काम आधी अधूरी सी ख्वाहिशें आधे अधूरे सपने आधी अधूरी कविताएं आधे अधूरे मन ताकि घूमता रहे जीवन अपनी धुरी पर इस उम्मीद में कि शायद किसी दिन सब पूरा हो जाएगा ।। ©sapna

#विचार #love_shayari  White सब कुछ अगर पूरा हो जाए
तो कैसा हो ?

किसी को कहीं नहीं जाना
क्योंकि सब काम तो पूरे हो गए 
किसी को कुछ चाहिए भी नहीं
सबको सब कुछ मिल ही गया ।

लगेगा जैसे दुनिया रुक गई !

इसलिए
ज़रूरी है ये आधा अधूरा पन
  आधे अधूरे  काम
  आधी अधूरी सी ख्वाहिशें
 आधे अधूरे सपने
 आधी अधूरी  कविताएं
 आधे अधूरे मन
 
ताकि घूमता रहे जीवन
अपनी धुरी पर
इस उम्मीद में 
कि शायद किसी दिन सब पूरा हो जाएगा ।।

©sapna

#love_shayari

14 Love

White सुनो ना.. 🌹 सबने मनचाहा चुना और मैंने प्रेम चुना इसलिए नहीं, कि मुझे भी उससे प्रेम हुआ.. बल्कि इसलिए, कि उसने मुझे चुना.. प्रेम हो जाना एक बात है प्रेम कर लेना दूसरी.., पर प्रेम में चुन लिया जाना निराली ही बात है.. "तुम".. किसी को प्रेम करते हो तो तुम सो नहीं पाते, तुम्हें कोई प्रेम करता है तो तुम उसे सोने नहीं देते.., सोचो… किसी स्त्री के द्वारा तुम्हें चुना जाना., तुम्हें उसका नायक बना देता है.. और तुम किसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष हो जाते हो.. ©sapna

#लव  White सुनो ना.. 🌹
सबने मनचाहा चुना
और मैंने प्रेम चुना
इसलिए नहीं,
कि मुझे भी उससे प्रेम हुआ..
बल्कि इसलिए, 
कि उसने मुझे चुना..
प्रेम हो जाना एक बात है
प्रेम कर लेना दूसरी.., 
पर प्रेम में चुन लिया जाना
निराली ही बात है.. 
"तुम".. 
किसी को प्रेम करते हो तो तुम सो नहीं पाते,
तुम्हें कोई प्रेम करता है तो तुम उसे सोने नहीं देते.., 
सोचो…
किसी स्त्री के द्वारा तुम्हें चुना जाना.,
तुम्हें उसका नायक बना देता है.. 
और तुम किसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष हो जाते हो..

©sapna

plz share ur opinions with me

10 Love

Trending Topic