TubeLights

TubeLights

मेरी पोस्ट को लाइक न किया करो । किसी के मज़े के लिए पोस्ट नहीं करता मैं । मैं यहां सिर्फ किसी के लिए हूँ । नाम नहीं कमाना मुझे यहां ।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

2019 की दीवाली के बाद सीधा 2020 की लोहड़ी पे मिली थी वो । मैं 5 साल बाद भी लोहड़ी सिर्फ इस वजह से मनाता हूँ ।। पता चल गया था मुझे कि इस लड़की से कुछ तो connect है दिल ।। ©TubeLights

 2019 की दीवाली के बाद सीधा 2020 की 
लोहड़ी पे मिली थी वो ।

मैं 5 साल बाद भी लोहड़ी सिर्फ
इस वजह से मनाता हूँ ।। 

पता चल गया था मुझे कि इस लड़की से कुछ तो connect है दिल ।।

©TubeLights

लोहड़ी ही मेरा वैलेंटाइन है

11 Love

White पलकों के चिलमन में डेरे बहारों के हंसते हुए .. है मेरे ख्वाबों के क्या क्या नगर इनमे बस्ते हुए ।। ©TubeLights

 White पलकों के चिलमन में डेरे बहारों के हंसते हुए ..

है मेरे ख्वाबों के क्या क्या नगर इनमे बस्ते हुए ।।

©TubeLights

आंखें

15 Love

White वो देखें तो उनकी इनायत, न देखें तो रोना क्या । जो दिल उनके पास है उसका , होना क्या, न होना क्या ।। ©TubeLights

 White वो देखें तो उनकी इनायत,
न देखें तो रोना क्या ।

जो दिल उनके पास है उसका ,
होना क्या, न होना क्या ।।

©TubeLights

वो देखे तो उनकी इनायत

12 Love

White वो आये और गले से लगा ले .. उफ्फ , ये मेरे महँगे महँगे ख्वाब ।। ©TubeLights

 White वो आये और गले से लगा ले .. 

उफ्फ , ये मेरे महँगे महँगे ख्वाब ।।

©TubeLights

ख्वाब

15 Love

sunset nature इतना थक गया हूँ कि और चल भी नहीं सकता । पर सूरज हूँ, शाम से पहले ढल भी नहीं सकता ।। ©TubeLights

 sunset nature इतना थक गया हूँ कि और
चल भी नहीं सकता ।

पर सूरज हूँ, शाम से पहले 
ढल भी नहीं सकता ।।

©TubeLights

फुरसत

11 Love

White जैसे ही वो इलाका आया जहाँ हम रहते थे, बहुत अच्छा लगा देख के । सब बदल गया वहां । फ्लाईओवर और मेट्रो बन गए हैं । रास्ते जाने पहचाने लग रहे थे सब । सारा शाहर कभी बाइक से घूमता था मैं । 8 बजे रात को दोस्त के घर पहुंचे । घर क्या था, महल था वो । ऐसे भी फ्लैट हो सकते हैं, पहली बार देखा था । 6 करोड़ का फ्लैट , 13 लाख का सोफा, 2 लाख का कारपेट और सब antiq समान । यूं लगा जैसे हमने कमाया ही क्या है लाइफ में । रात को दारू पी । पुरानी यादें ताज़ा की और 3 बजे सोये । 3 कपल थे जो कॉलेज के फ्रेंड थे और जिनकी लव मैरिज हुई थी तो कॉमन बातें बहुत थीं करने को । पुरानी नादानियों पे हंसते रहे हम । ©TubeLights

 White जैसे ही वो इलाका आया जहाँ हम रहते थे, बहुत अच्छा लगा देख के । सब बदल गया वहां । फ्लाईओवर और मेट्रो बन गए हैं । रास्ते जाने पहचाने लग रहे थे सब । सारा शाहर कभी बाइक से घूमता था मैं । 
8 बजे रात को दोस्त के घर पहुंचे । घर क्या था, महल था वो । 
ऐसे भी फ्लैट हो सकते हैं, पहली बार देखा था । 
6 करोड़ का फ्लैट , 13 लाख का सोफा, 2 लाख का कारपेट और सब antiq समान । यूं लगा जैसे हमने कमाया ही क्या है लाइफ में ।
रात को दारू पी । पुरानी यादें ताज़ा की और 3 बजे सोये । 
3 कपल थे जो कॉलेज के फ्रेंड थे और जिनकी लव मैरिज हुई थी तो कॉमन बातें बहुत थीं करने को । पुरानी नादानियों पे हंसते रहे हम ।

©TubeLights

Day 2 ... continued

16 Love

Trending Topic