Ashu Dwivedi

Ashu Dwivedi

  • Latest
  • Popular
  • Video

मैं ये नहीं कहती हूं की लड़कियों के साथ गलत नहीं होता है उनके साथ भेद भाव नहीं होता है होता है बहुत गलत होता है पर मैं आज कल की पढ़ी लिखी लड़कियों से ये पूछना चाहती हूं की उन्हें ये भेद भाव ससुराल में ही क्यूं नजर आता है उन्हें सारे अधिकार पति से ही क्यूं चाहिए जबकि सच तो ये है की उनके साथ गलत उनके अपने ही घर में होता है और उनके अपने मां बाप करते हैं ये मैं इसलिए कह रही हूँ क्योंकि 100में से दस ही पति खराब होते होंगे लेकिन सो में से नब्बे मां बाप हैं जिन्हें बेटी नहीं बेटा चाहिए पहली तो छोड़ो यहां तो लोगों को दूसरी भी बेटी नहीं चाहिए मैने कितनी ही शिक्षित औरतों को भगवान से बेटी नहीं बेटा मांगते देखा हैऔर जन्म के बाद भी कितने ही अधिकार है जो उन्हें उनके ही घर में नहीं मिलते सब तो छोड़ो शादी के कार्ड में घर के सभी लड़कों का नाम होता है पर लड़की का नहीं और ये सब बातें में तब कह रही हूं जब मुझे मेरे घर में वो सभी अधिकार मिलते हैं लेकिन फिर भी मैं वहीं लिखती हूं जो अपने आस पास देखती हूं मेरी नजर में कोई लड़की तब शिक्षित नहीं है जब वो चार पैसे कमा सके क्योंकि वो तो कोई भी कमा सकता है मेरी नजर में सही मायने में लड़कियां तब शिक्षित होंगी जब वो ऊपरी दिखावा नहीं बल्कि दिल से भगवान से बेटी मांगेगी जिस दिन इस देश में बेटियां मन्नतों से होने लगेगी उस दिन लड़कियों को बाकी अधिकार भी मिलने शुरू हो जाएंगे मेरी बात से सहमत या नहीं बताना जरूर ©Ashu Dwivedi

#विचार #sad_quotes  मैं ये नहीं कहती हूं की लड़कियों के साथ गलत नहीं होता है उनके साथ भेद भाव नहीं होता है होता है बहुत गलत होता है पर मैं आज कल की पढ़ी लिखी लड़कियों से ये पूछना चाहती हूं की उन्हें ये भेद भाव ससुराल में ही क्यूं नजर आता है उन्हें सारे अधिकार पति से ही क्यूं चाहिए जबकि सच तो ये है की उनके साथ गलत उनके अपने ही घर में होता है और उनके अपने मां बाप करते हैं ये मैं इसलिए कह रही हूँ क्योंकि 100में से दस ही पति खराब होते होंगे लेकिन सो में से नब्बे मां बाप हैं जिन्हें बेटी नहीं बेटा चाहिए पहली तो छोड़ो यहां तो लोगों को दूसरी भी बेटी नहीं चाहिए मैने कितनी ही शिक्षित औरतों को भगवान से बेटी नहीं बेटा मांगते देखा हैऔर जन्म के बाद भी कितने ही अधिकार है जो उन्हें उनके ही घर में नहीं मिलते सब तो छोड़ो शादी के कार्ड में घर के सभी लड़कों का नाम होता है पर लड़की का नहीं और ये सब बातें में तब कह रही हूं जब मुझे मेरे घर में वो सभी अधिकार मिलते हैं लेकिन फिर भी मैं वहीं लिखती हूं जो अपने आस पास देखती हूं मेरी नजर में कोई लड़की तब शिक्षित नहीं है जब वो चार पैसे कमा सके क्योंकि वो तो कोई भी कमा सकता है मेरी नजर में सही मायने में लड़कियां तब शिक्षित होंगी जब वो ऊपरी दिखावा नहीं बल्कि दिल से भगवान से बेटी मांगेगी जिस दिन इस देश में बेटियां मन्नतों से होने लगेगी उस दिन लड़कियों को बाकी अधिकार भी मिलने शुरू हो जाएंगे मेरी बात से सहमत या नहीं बताना जरूर

©Ashu Dwivedi

#sad_quotes

12 Love

आसमां में जितने तारे उतनी उम्र हो तेरी सूरज सा तेज चांद सी चमक हो तेरी पूरा करें ईश्वर हर सपना तेरा तेरे जन्म दिन पर ये शुभकामना है मेरी wish you happy birthday beta ©Ashu Dwivedi

#शायरी #BirthDay  आसमां में जितने तारे उतनी उम्र हो तेरी 
सूरज सा तेज चांद सी चमक हो तेरी 
पूरा करें ईश्वर हर सपना तेरा 
तेरे जन्म दिन पर ये शुभकामना है मेरी 



wish you happy birthday beta

©Ashu Dwivedi

#BirthDay

15 Love

#कविता #Dhokha  जाने किस मिट्टी से उन लोगों को बनाया है ये खुदा तूने  
गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलने का हुनर सिखाया है जिन्हे
आज     करते     हैं    दिखावा    वो    रिश्ते   का  हमसे 
जिसने।  रिश्ते।  में।  रह   कर  रिश्ता  कभी  निभाया  नही 
लगता।    है।    फितरत    में    ही    है   दगा   उनके
तभी   तो   किसी  एक  के  हो  कर  वो  रह  पाए  नही  
छोड़ा    था     साथ।   मेरा     उसने    जिसके। । लिए
शायद     उसे    भी।   वफा।   कर।     पाए।     नही  
लगता    है    पैसों    से।  ही।   खास    यारी  है  उसकी 
तभी   तो   किसी  एक  इंसान  के होकर वो रह पाए नही 
खेर।   होगी।  फितरत।  रंग।  बदलने।   की    उनकी 
हमें।    रंग।   बदलने  की।  आती  नही।   कला।  कोई 
निभाते  हैं   रिश्ते  दिल  से  पैसों पर हम बिकते नही 
बिठा।   ले।   दिल    में    जिसे   जान  भी  दे  दे   उन्हे
पर।  धोखे।  बाजों।  से।  रिश्ता।  हम।  निभाते।  नही 
बड़े। भोले  हैं  हम  षड्यंत्र  किसी  का  समझते  नही 
पर उतर गया नजरो सेजोएक बार फिर मुड़ कर उसकीओर देखते नही 
बता दे तू ही खुदा ये उन्हे वो कुछ भी नही अब हमारे लिए 
जो  प्यार  के  बदले।  दो।  पल   प्यार  के  हमें दे ना सके 
ना करे अब वो झूठा दिखावा अपनेपन का जो अपना हमें बना ना सके

©Ashu Dwivedi

#Dhokha

171 View

#कविता #कहता  कहता है ईश्वर
कभी  कभी  दिल कहता  है  सब  का  मैं  हिसाब  करूं
जिसने तुझे  सताया  उस  पर  चप्पल की बरसात करूं 

पर  फिर  कहता  मुझसे  ईश्वर मेरा बेटा तुम बस शांत रहो
जिसने  परेशान  किया  तुमको  उस  को मैं ना माफ करूं

देख  रहा हूं  मैं  अभी  नीचे  कितना  पापी गिर सकता है
झूठ  फरेब  का जाल  अभी  कितना  वो  बुन सकता है

धीर धरा है अब तक जैसे कुछ दिन का और बस धैर्य धरो
नीच  के बारे मे सोच सोच कर ना वक्त अपना बर्बाद करो

भर रहा घड़ा जो पाप का अपने वो खुद ही एक दिन फूटेगा
बोया  जिसने  पेड़   बबुल  का  वो  आम  कैसे   खाएगा

जिसने तुम्हे रुलाया है मैं एक दिन खून के आंसू उसे रुलाऊंगा
कलयुग की सुर्पन्खा की नाक में न्याय सभा में आके काटूंगा 

जय श्री राम

©Ashu Dwivedi

#कहता है ईश्वर

72 View

#कविता  शीर्षक
(आने में अब तू देर ना करना) 

इंतजार रहेगा मुझे तेरे इंसाफ का ।
तू ही करेगा अंत दुष्टों के पाप का।

धर्म से अधर्म भला कब तक लड़ेगा ।
कभी तो अधर्म का मस्तक झुकेगा।

मैंने  किया  नही  कुछ भी गलत है।
तुमको को तो भोले सबकी खबर है।

मैं  हूं  सही  ये  तुमको  पता  है।
फिर  तू  क्यों ऐसे चुप बैठा है।

आने  में  अब  तू  देर  ना करना।
गलती को उसके माफ ना करना।

जिसने  हमको  बहुत  सताया।
झूठ  फरेब का जाल बिछाया ।

देना  सजा  तुम  उसको  भारी।
मांगे ये तुमसे आज बेटी तुम्हारी ।

जय भोले नाथ की 
नाम, आशू द्विवेदी

©Ashu Dwivedi

# आने में अब तू देर ना करना

72 View

#कविता  कहने को तो हम मोसी भांजे
पर भाई बहन सा हमारा रिश्ता है
अपने दिल की बातें तू बस मुझसे ही कहता है
पहले था तू पास मेरे अब मिलो दूर तू रहता है
बचपन से कलाई पे तेरी जो राखी का धागा बांधा है
वो राखी का धागा मेरा आज याद तुझे बड़ा करता है
दूर देश में बैठा तू भी क्या याद थोड़ा भी मुझको करता है 

सच्ची आज तेरी बहुत याद आ रही है
Happy raksha bandhan

©Ashu Dwivedi

कहने को तो हम मोसी भांजे पर भाई बहन सा हमारा रिश्ता है अपने दिल की बातें तू बस मुझसे ही कहता है पहले था तू पास मेरे अब मिलो दूर तू रहता है बचपन से कलाई पे तेरी जो राखी का धागा बांधा है वो राखी का धागा मेरा आज याद तुझे बड़ा करता है दूर देश में बैठा तू भी क्या याद थोड़ा भी मुझको करता है सच्ची आज तेरी बहुत याद आ रही है Happy raksha bandhan ©Ashu Dwivedi

176 View

Trending Topic