Aarjav Mishra

Aarjav Mishra

कैसे महफूज बैठ जाऊं किसी और के आशियाने में, जब सारे तूफान लगे हैं मेरा शामियाना उड़ाने में।

lekhvatika.blogspot.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

White वही है आसमां और वही तो जमीं है चाँद की चांदनी में भी थोड़ी कमी है फूल मायूस और तितलियों में गमी है सीने में प्यास और आंखों में नमी है थोड़ी तो जल्दी आओ जान ए वफ़ा हमारी धड़कनें तेरे इंतजार में थमीं है ©Aarjav Mishra

#शायरी  White वही है आसमां और वही तो जमीं है 
चाँद की चांदनी में भी थोड़ी कमी है 
फूल मायूस और तितलियों में गमी है 
सीने में प्यास और आंखों में नमी है 
थोड़ी तो जल्दी आओ जान ए वफ़ा
हमारी धड़कनें तेरे इंतजार में थमीं है

©Aarjav Mishra

White वही है आसमां और वही तो जमीं है चाँद की चांदनी में भी थोड़ी कमी है फूल मायूस और तितलियों में गमी है सीने में प्यास और आंखों में नमी है थोड़ी तो जल्दी आओ जान ए वफ़ा हमारी धड़कनें तेरे इंतजार में थमीं है ©Aarjav Mishra

10 Love

White तुम ये जो चैन की नींद सोए हो क्या आंसुओं से कभी ख्वाब धोए हो क्या किसी की इतनी याद आई है? जो करवटें बदलकर रात बिताई है जाना कैसे बीतता है वक्त इंतजार में छोड़े जब कोई तड़पता मझधार में क्या कभी इतनी तन्हाई छाई है? जब रो रो कर तुमने नींद बुलाई है अपनी तो ये रोज की आदत हो गई इक तरफा मोहब्बत इबादत हो गई खूब तरसे हम जिससे बात करने को वो इसी बात से खफा हो कर सो गई अब जागे रहे यूं तो आंखों से बहेगी और गर सोए तो ख़्वाब में मिलेगी वो भी मुझसे अपनी बात कहेगी झूठ में सही दो पल मेरे साथ रहेगी ©Aarjav Mishra

#लव  White तुम ये जो चैन की नींद सोए हो
क्या आंसुओं से कभी ख्वाब धोए हो
क्या किसी की इतनी याद आई है?
जो करवटें बदलकर रात बिताई है
जाना कैसे बीतता है वक्त इंतजार में
छोड़े जब कोई तड़पता मझधार में
क्या कभी इतनी तन्हाई छाई है?
जब रो रो कर तुमने नींद बुलाई है

अपनी तो ये रोज की आदत हो गई
इक तरफा मोहब्बत इबादत हो गई 
खूब तरसे हम जिससे बात करने को
वो इसी बात से खफा हो कर सो गई

अब जागे रहे यूं तो आंखों से बहेगी
और गर सोए तो ख़्वाब में मिलेगी
वो भी मुझसे अपनी बात कहेगी 
झूठ में सही दो पल मेरे साथ रहेगी

©Aarjav Mishra

White तुम ये जो चैन की नींद सोए हो क्या आंसुओं से कभी ख्वाब धोए हो क्या किसी की इतनी याद आई है? जो करवटें बदलकर रात बिताई है जाना कैसे बीतता है वक्त इंतजार में छोड़े जब कोई तड़पता मझधार में क्या कभी इतनी तन्हाई छाई है? जब रो रो कर तुमने नींद बुलाई है अपनी तो ये रोज की आदत हो गई इक तरफा मोहब्बत इबादत हो गई खूब तरसे हम जिससे बात करने को वो इसी बात से खफा हो कर सो गई अब जागे रहे यूं तो आंखों से बहेगी और गर सोए तो ख़्वाब में मिलेगी वो भी मुझसे अपनी बात कहेगी झूठ में सही दो पल मेरे साथ रहेगी ©Aarjav Mishra

12 Love

जो करीब हो वो काबिल नहीं होता जो काबिल हो वो हासिल नहीं होता यूं बहुत रंगीन होता है आसमां मगर बस एक वो रंग शामिल नहीं होता ©Aarjav Mishra

#ज़िन्दगी #aarjav #Baagh  जो करीब हो वो काबिल नहीं होता
जो काबिल हो वो हासिल नहीं होता
यूं बहुत रंगीन होता है आसमां मगर
बस एक वो रंग शामिल नहीं होता

©Aarjav Mishra

#Baagh #aarjav

16 Love

#शायरी #aarjav #Moon  गुज़रा है ज़माना कोई, तब जाकर ये दौर आया है
रास्ते मे निकला तो था मैं, वापिस कोई और आया है
फिर बहुत ढूंढा किसी ने, वो आसमान का तारा
अब कौन बोले, तारा आसमान छोड़कर आया है

©Aarjav Mishra

#Moon #aarjav

72 View

#शायरी #roseday #aarjav  कशिश किसी मरतबा इक मुलाकात की
फकीरी रोज नयी नयी करा गयी
आँखों मे तो आबाद रहीं थीं जन्नतें 
मगर मोहब्बत हमें गुरबत में पहुंचा गयी

©Aarjav Mishra

#roseday #aarjav

72 View

#शायरी #aarjav  लिखी किताब ज़िन्दगी की, पन्ने कोरे छूट गए
गमों शिकस्त के किस्सों में कलम सूख गए
रहम खाकर आना ही छोड़ दिया नींद ने
तकदीर से कशमकश में इतने ख्वाब टूट गए

©Aarjav Mishra

#aarjav

72 View

Trending Topic