Ashok Kumar

Ashok Kumar

  • Latest
  • Popular
  • Video

सुनो! वो दिन याद है जब हम पहली बार मिले थे हा वही जब हुए शुरू ये मोहब्बत के सिलसिले थे तुम सज संवर कर आईं थी और मैं रोज के ऑफिस वाले कपड़ों में कुछ आंखो की गुस्ताखी और गिरफ्त हुए हम प्रेम की जकड़ों मैं तुमने कहा था काश ये पल यहीं थम जाए मैने कहा था तुम्हारा हर गम खुशी बन जाए जहा हम बैठे वहा कितने रंगों के फूल खिले थे, सुनो! वो दिन याद है जब हम पहली बार मिले थे। ©

#शायरी #hugday  सुनो!
वो दिन याद है जब हम पहली बार मिले थे
हा वही जब हुए शुरू ये मोहब्बत के सिलसिले थे
तुम सज संवर कर आईं थी और मैं रोज के ऑफिस वाले कपड़ों में
कुछ आंखो की गुस्ताखी और गिरफ्त हुए हम प्रेम की जकड़ों मैं
तुमने कहा था काश ये पल यहीं थम जाए
मैने कहा था तुम्हारा हर गम खुशी बन जाए
जहा हम बैठे वहा कितने रंगों के फूल खिले थे,
सुनो!
वो दिन याद है जब हम पहली बार मिले थे।

©

#hugday

8 Love

तनहाइयो की गर्मी और आंसुओ की रात थी दिल टूटा,जस्बात बिखरे, लबों पर बेफावाई की बात थी मैं हार जाता जिंदगी गर उस मोड़ पर तुम ना मिलते कुछ दर्द और मरहम सी अपनी पहली मुलाकात थी ©Ashok Kumar

#शायरी #pehlimulakat  तनहाइयो की गर्मी और आंसुओ की रात थी 
दिल टूटा,जस्बात बिखरे, लबों पर बेफावाई की बात थी
मैं हार जाता जिंदगी गर उस मोड़ पर तुम ना मिलते
कुछ दर्द और मरहम सी अपनी पहली मुलाकात थी

©Ashok Kumar

Tanha raat aur tanha hi mere din the kuch adhure se hum kisi ke bin the tera milna mujhe us patjhad mai basant sa laga ab tumhe is se jyada kaise bataye hum kaise tere bin the ©Ashok Kumar

#hale_e_dil_ashokkumar #velentineday #pehlimulakat #hugday  Tanha raat aur tanha hi mere din the 
kuch adhure se hum kisi ke bin the
tera milna mujhe us patjhad mai basant sa laga
ab tumhe is se jyada kaise bataye hum kaise tere bin the

©Ashok Kumar

छोटी सी खरोच में भी छिपा दर्द होता है जनवरी दिसंबर में मौसम सर्द होता है जो हर हालात मे मुस्कुरा कर खुद को पेश करे वो कोई और नहीं जनाब वो एक मर्द होता है। ©Ashok Kumar

#ज़िन्दगी #internationalmensday  छोटी सी खरोच में भी छिपा दर्द होता है
जनवरी दिसंबर में मौसम सर्द होता है
जो हर हालात मे मुस्कुरा कर खुद को पेश करे
वो कोई और नहीं जनाब वो एक मर्द होता है।

©Ashok Kumar

jab tum gali ke sabse handsome ladke ho aur apke crush ko koi kala bengan pata le to ..... ©Ashok Kumar

#कॉमेडी #confidence  jab tum gali ke sabse handsome ladke ho aur apke crush ko koi kala bengan pata le to .....

©Ashok Kumar

कोई तो होगा जो हमे प्यार करेगा, हम उसकी जान होंगे,हम पर जान निसार करेगा, हम कहीं खो न जाए इस दुनिया की भीड़ मे, इस भीड़ में कोई हमे भी खोने से डरेगा, हम भी बैठे है किसी ऐसे के ही इंतजार मैं जो हमारे लिए आन्हे भरेगा। ©Ashok Kumar

#शायरी #Shayar  कोई तो होगा जो हमे प्यार करेगा,
हम उसकी जान होंगे,हम पर जान निसार करेगा,
हम कहीं खो न जाए इस दुनिया की भीड़ मे,
इस भीड़ में कोई हमे भी खोने से डरेगा,
हम भी बैठे है किसी ऐसे के ही इंतजार मैं 
जो हमारे लिए आन्हे भरेगा।

©Ashok Kumar

#Love #Shayar

4 Love

Trending Topic