White ना चाहो हादसे अगर हो जाए तो क्या करोगे
समझाओ दिल को ना करे इश्क
अगर हो जाए तो क्या करोगे
और छोड़ जाए एक अरसे के बाद मोहब्बत
उस दर्द ए दिल का फिर क्या मरहम करोगे
दावा दुवा फिर काम नही आयेगी,
उसके बाद फिर क्या करोगे
बनोगे फिर तुम उस कहानी वाले मजनू की तरह,
या फिर पीके दारू कहीं पड़े रहोग
उसकी बाद फिर क्या करोगे
इसलिए कह गए है,
दीवानों के पीर
के करोगे इश्क तो रोना पड़ेगा
ये दर्द तेरा है सहना पड़ेगा
इश्क विश्क के चक्कर से निकल दूर
इस जन्नत के chakkar से निकल दूर
वरना बाद में अकेले हि तुझे रोना पड़ेगा🤣😂
©( W.T) ग्रुप अनवर अनवर हु यार
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here