Soniya Kumari

Soniya Kumari

कितनी हैरान करती है…जिंदगी, किसी किताब से नहीं मिलती अपनी जिंदगी...

  • Latest
  • Popular
  • Video

हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है, मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत।

हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है, मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत।

957 Love

तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है, पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।

तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है, पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।

795 Love

अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो, तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।

अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो, तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।

1,022 Love

शुक्रगुजार होना भी एक आदत है, इसकी आदत डालनी पड़ती है।

शुक्रगुजार होना भी एक आदत है, इसकी आदत डालनी पड़ती है।

869 Love

अगर आपको ठीक से #नजर नहीं आता तो किसी पे #ट्रस्ट कर के देख लो. वो आपकी ऐसी #आँखें खोलेगा के आपको दूर- दूर तक #साफ नजर आएगा. #आशिकी #शुभरात्रि

अगर आपको ठीक से #नजर नहीं आता तो किसी पे #ट्रस्ट कर के देख लो. वो आपकी ऐसी #आँखें खोलेगा के आपको दूर- दूर तक #साफ नजर आएगा. #आशिकी #शुभरात्रि

732 Love

मेरे #बच्चे अब बड़े हो गए हैं और हम अकेले हो गए हैं. बिस्तरों पर अब #सलवटें नहीं पड़ती ना ही #इधर #उधर छितराए हुए कपड़े हैं रिमोट के लिए भी अब झगड़ा नहीं होता ना ही #खाने की नई नई फरमाइशें हैं मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं और हम #अकेले हो गए हैं.

मेरे #बच्चे अब बड़े हो गए हैं और हम अकेले हो गए हैं. बिस्तरों पर अब #सलवटें नहीं पड़ती ना ही #इधर #उधर छितराए हुए कपड़े हैं रिमोट के लिए भी अब झगड़ा नहीं होता ना ही #खाने की नई नई फरमाइशें हैं मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं और हम #अकेले हो गए हैं.

701 Love

Trending Topic