Umesh kumar

Umesh kumar

creator , engineer, singer, Rapper,dramatic , authentic, loveable YouTube channel:-Jara muskuraiye bhi https://youtu.be/yo4kIotom5c

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#bike_wale #Lastlove #story #Poet #Feel  White 👁️इंतेज़ार 👁️
 "जो मुझपर बीत रही ,
मैं आज हूं तुझको बता रहा ,
कि तेरी आहट मेरी चाहत को, 
किस कदर जानम बढ़ा रहा ,

कभी परछाइयों के पीछे दौड़ता,
कभी तेरी मेहक को दर - बदर ढूंढता ,

इन  धुंध  की बदलियों में ,ना जाने मैं कहां आ चुका,

अब भी तुझसे मिलने की ,आस बरकरार है ,
अब भी मुझे तेरा इंतेज़ार है , 

मिलों न मुझसे की, कहां गुम हो गए हो ,
हर जगह तलाशता रहा ,तुम कहां खो गए हो ,

आंखों से अश्रुओं को पोछ पोछकर हटा रहा ,
यादों के यूं लम्हों को कोशिश करके मिटा रहा ,

ना तुम्हारी कोई खबर रही, 
ना मेरा कुछ पता रहा,
देखो ना तेरे जाने के बाद भी, 
तेरा  साया  मुझको सता रहा "

©Umesh kumar

#bike_wale #Lastlove #Nojoto #story #Life #Feel #SAD #poem #Poet @Nazar Ruchika @Raj Yaduvanshi Vijay Prajapati @Deepak jha Praveen Jain "पल्लव" Sudha Tripathi @Ishani Dwivedi @SHWETA DAYAL SRIVASTAVA Sakshi Dhingra

234 View

#election_2024 #nojotonews #Trending #election #lesson #latest  White 👆 मतदान ज़रूरी है!👆

तिनका- तिनका ज़र्रा - जर्रा, मिलकर  ही कुछ खास बना,
बिखरे -बिखरे रहकर भी, कहां किसी का भला हुआ,

काया बदल दी सारी ,किसी एक की सोच ने  ,
कितनी ताकत भर दी देखो, एक जनता के वोट में ,

मिला है मौका, सफल बना लो ,
आज के फैसले से ,अपना कल सजा लो  ,

बचे ऐसे नेता से, जिसके दामन में दाग हो  ,
चुने ऐसे व्यक्ति को जिसकी, नियत साफ हो ,

मिली हुई शक्ति का ,आप भरपूर उपयोग करें ,
मतदान कर देश हित में ,अपना भी सहयोग करें ।

©Umesh kumar
#good_night #Trending #latest #Hindi #poem  White 💥💕प्रेम तृष्णा💥💕


"जब ख्वाबों में तेरा अक्स ढूंढता हूं , 
अक्सर तुमसे मिलने की कोशिश ,बार -बार करता हूं ,

तक़दीर का खेल तो देखो , कितना मुझे सताती है,
जब तेरे चेहरे की वो झलक ,याद आ जाती है,

कुछ पल को जब तेरा दीदार मुझे मिल जाता है,
हर उलझन से परे मेरा हृदय कमल खिल जाता है,

चंदा में तुम , तारों में तुम , तुम्हीं सवेरा रात तुम्हीं हो ,

हर पल हर लम्हे में ,बस तेरी बातें करता हूं ,
ठहर जाओ ना जीवन भर को तुममें ही मै रहता हूं "

©Umesh kumar
#💐🌹अनकहे #unkahibaatein #sad_quotes #feelings #Hindi  White #💐🌹अनकहे लफ्ज़(पति - पत्नी )💐🌹#

 "जिंदगी के रास्तों पर , तुम्हारा साथ मुझको चाहिए ,
जिस पल मैं गिरूं तो ,  संभालने को तुम्हारा हाथ  मुझको चाहिए ,

कोसों दूर है मंज़िल अपनी  ,
वक़्त के विपरीत परिस्थितियों में भी ,
 आपका विश्वास मुझको  चाहिए ,

सफर एक सा नहीं होगा ,डगर एक सी नहीं होगी ,
गड़गड़ाती बदलियों में , छत भी शायद नहीं होगी ,
 
उस  कठिन घड़ी में जाने  , कितने  अरमान तुम्हारे टूटेंगे ,
कुछ पल को फिर अपनो के, दामन तुमसे छूटेंगे  ,

रात घनी घनघोर घटा  सन्नाटा तुम्हे डराएगा ,
हर छड़ हर ज़र्रा हम दोनों को आजमाएगा ,

ऐसे गंभीर हालातो में  ,समझने का वो साज़ तुम्हारा  चाहिए,
उस उलझन में सनम, भरोसे का एहसास मुझको चाहिए,

जिंदगी के रास्तों पर, तुम्हारा साथ मुझको  चाहिए ,
जिस पल में गिरूं तो, 
संभालने को तुम्हारा हाथ  मुझको चाहिए। "

©Umesh kumar

#sad_quotes #Love #Trust #unkahibaatein #Life #Poet #poem #feelings #Hindi Sudha Tripathi FAKIR SAAB(ek fakir) @Neha Bhargava (karishma) अब्र The Imperfect @SHWETA DAYAL SRIVASTAVA

216 View

#sad_shayari #Broken #Trust #Poet #poem  White 
💔💥कैसे कहूं 💥💔

मैं आज भी तेरी याद में आंहें भरता हूं ,
अकेलेपन की तन्हाई में,
  सैकड़ों बार  खुद से सवाल करता हूं ,
मेरी चाहत का कुछ तो मोल देते , 
ऐसे जाने से पहले कुछ तो बोल देते ,
जाने कौन सी वजह से छोड़ गई तुम ,
क्या खता थी दीवाने की  , कि ऐसे मुंह मोड़ गई तुम ,
कि अब नींद  भी आने से डर रहा हूं  ,
कहीं ख्वाबों में लौट कर ,
चंद लम्हों कि खुशी देकर, फिर दगा तो न दोगे , 
हमारी मुहब्बत का, फिर ये सिला तो न दोगे ,
तुम्हें क्या खबर, मैं हर पल मर रहा हूं ,
तुम्हारे साथ बिताए वक्त को, अब दफन कर रहा हूं,
जब चले गए हो तुम, अब उस बात का गिला क्या करना ,
तुम मेरे कभी थे ही नहीं ,तो फिर  क्या शोक में रहना ।

©Umesh kumar

#sad_shayari #Nojoto #Poetry #Poet #poem #Broken #Trust #Shayari @Anshu writer Praveen Jain "पल्लव" @Huma Malik @pinky masrani @SHWETA DAYAL SRIVASTAVA

261 View

#love_shayari #nojotohindi #Shayar #Hindi #poem  White 💛💞#बेपनाह इश्क़#💖💕

" ये आलम कितना हसीन है ,मेरा मेहबूब सचमुच  दिलकश रंगीन है , 
ढलती हुई शाम की चादर तले ,एक दूसरे की बाहों में सिमट रहे है हम  ,ये हसरत कितनी संगीन है ,

तुम ही हो ,बस तुम ही हो ,
मेरे ख्वाबों - ख्यालों में भी  , मेरे हमदम तुम ही हो  जिसका मुझे  यकीन है ,

बिछड़ ना जाऊं तुमसे , ये डर कब से मुझे  सता रहा है ,
थोड़े करीब आओ की मेरा  जी  अब भी घबरा रहा है , आंखो ही आंखों में उन लबों की तड़प को छिपाकर ,
आगोश में  भरकर  मुझे ,कोई ऐसे शरमा रहा है ,

चेहरे पर वो कशिश ,धड़कनों में बढ़ती  हुई एक प्यास है ,
मुझे एक तुम्हारी ,बस तुम्हारी ही आस है ,
 कि तुम बस मेरे हो ,मुझे इस बात का एहसास है ,
सारी दुनिया फरेबी है  मुझे सिर्फ तुम  और तुम्हीं पर विश्वास है"

©Umesh kumar
Trending Topic