Monika Dayal

Monika Dayal

ऐहसासो तले ये जिन्दगी थोडा उबाल आने दो, कुछ अपनी सी कह जाये यहा शब्दो का वो जाल DIL मे आने दो...

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Aurora

office compition #Aurora

92 View

#ज़िन्दगी #pyaarimaa  😥 MEINE EK SAPNA DEKHA

#pyaarimaa

181 View

#कविता #Adore

#Adore

142 View

मैं रंग बिरंगी wine से whisky के नशे को अब चखने लगी एक सीधा-सा लडका छोड मे ओरो को तकने लगी लोग कहते है नशा बेगाना है एक दिन तुमको खा जाएगा इस दारु रम के चक्कर मे जीना मुश्किल हो जाएगा, जीना मुश्किल किसका नही... हमने भी कह दिया दुख तकलीफ़ किसको नही, भर के जाम कहते है सभी, मै खुश हु इसी में छोड़ दो अगर तुम सभी ... हमने फिर कह ही दिया अब संस्कार - संस्कार क्या करते हो विचारों से आजाद बनो तुम भी जाम भरो क्या मिला तुम्हे रोक के क्या पाया तुमने मुझे टोक के खुद जियो हमे भी जिने दो अब बिना रोक टोक के (मोनिका दयाल)

#विचार #Star  मैं रंग बिरंगी wine से whisky के नशे को अब चखने लगी
एक सीधा-सा लडका छोड मे ओरो को तकने लगी
लोग कहते है नशा बेगाना है एक दिन तुमको खा जाएगा 
इस दारु रम के चक्कर मे जीना मुश्किल हो जाएगा,
जीना मुश्किल किसका नही...
 हमने भी कह दिया दुख तकलीफ़ किसको नही,
 भर के जाम कहते है सभी, मै खुश हु इसी में 
छोड़ दो अगर तुम सभी ...
हमने फिर कह ही दिया अब संस्कार - संस्कार क्या करते हो विचारों से आजाद बनो तुम भी जाम भरो
क्या मिला तुम्हे रोक के 
क्या पाया तुमने मुझे टोक के 
खुद जियो हमे भी जिने दो अब बिना रोक टोक के 

   
         (मोनिका दयाल)

#Star

7 Love

#Happy

#Happy birthday papa...you are the reason of.my living

90 View

पापा आप हमारी जान हो, हमारी दुनिया जहान हो, होठो पर खिलती मुस्कान हो , पापा आप हमारी शान हो, पापा आप हमारी बुनियाद हो, हम चारो के जीवन का आधार हो , हमारी जीवन दिशा का सार हो पापा आप हमारा मान हो, बिन आपके साथ के सब कुछ निराधार है पापा आप हो तो ये जीवन बेमिसाल है पापा आप हमारी जान है हमारी हस्सी मुस्कान है आप खुश तो हम सब सह जायेगे पापा आपके बिना हम कभी न रह पायेंगे पापा ये हमे खुमान है हमारे पापा हमारा अभिमान है हम दुनिया को दे सके वो मिसाल है आप, धर्म कर्म सब मन से करते है आप, चिड़ियो को दाना पानी लोगो की सेवा निस्वार्थ भाव से करते है आप, पापा ये कलम भी मेरा लिख नही पायेगा इतने महान है आप शुक गुजार है हम भगवान के हमारे प्यारे पापा है आप.. (मोनिका दयाल)

 पापा आप हमारी जान हो,
हमारी दुनिया जहान हो,
होठो पर खिलती मुस्कान हो ,
पापा आप हमारी शान हो,

पापा आप हमारी बुनियाद हो, 
हम चारो के जीवन का आधार हो ,
हमारी जीवन दिशा का सार हो 
पापा आप हमारा मान हो,

बिन आपके साथ के सब कुछ निराधार है  
पापा आप हो तो ये जीवन बेमिसाल है 
पापा आप हमारी जान है
हमारी हस्सी मुस्कान है 

आप खुश तो हम सब सह जायेगे 
पापा आपके बिना हम कभी न रह पायेंगे 
पापा ये हमे खुमान है हमारे पापा हमारा अभिमान है

हम दुनिया को दे सके वो मिसाल है आप,
धर्म कर्म सब मन से करते है आप, 
चिड़ियो को दाना पानी लोगो की सेवा निस्वार्थ भाव से करते है आप,
 पापा ये कलम भी मेरा लिख नही पायेगा इतने महान है आप
 शुक गुजार है हम भगवान के
 हमारे प्यारे पापा है आप..

(मोनिका दयाल)

happy birthday papa...i.love you so much

7 Love

Trending Topic