दो मांगा,दस दिया,मेरी हर जिद्द को पूरा किया हसके
मेरे बाप ने मुझे उस काबिल किया ,जो बाहर था बसके
ये जग सबसे बड़ा गुरु बना वजह,जो भी मेरा किरदार है
जी हाँ कुछ ऐब है मुझमे, सबसे बड़ा ये कि,दिल ईमानदार है
मिजाज में जिंदादिली जमीर मेरा अभी तक मरा नहीं
सब दुखो से निकल चुका मै अब कोई जख्म हरा नही
बस एक ही मलाल नही रखना मुझे कि मैने कुछ करा नही
अपने हाथों जो रुकसत की मैने जिंदगी फिर मौत से भी डरा नहीं
#love_shayari life quotes in life quotes life quotes sad shayari on lifeमेरी आये दिन होती उपर वाले से लडाई
मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी क्यों बनाई
क्यों नी चलता मेरे साथ कोई
न ही तू ही हाथ थामता
कुछ रहम तो कर मै हूँ अपने घर का बड़ा भाई
बोला बेटा ना हो तू निराश मुझपे रख ले तू बिश्वास
अपने चहितो को देता हूँ मौका कि जाये वो मुकाम पे
फल की चिंता छोड़ बस कर्म पर ध्यान दे
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here