Antima Jain

Antima Jain Lives in Ajmer, Rajasthan, India

................

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#sadquotes  ***************गजल********************
वज्न- 22 22 22 22 22 22
अरकान- 6 फेलुन या बारह रूकनी

नेता को तुम भगवान बनाए बैठे हो
उन को असल में शैतान बनाए बैठे हो

दुष्कर्म किया बच्ची का छूट गए पल में
क्यूं उन सब को हैवान बनाएं बैठे हो

लूटी बेटी जिंदा लाश बने घर वाले
नेताजी क्यूं शमशान बनाए बैठे हो

अपने ही रूप को मरवा देती नारी ही
भ्रूण हत्या कर मुस्कान बनाए बैठे हो

घृणा कर अपनी ही बेटी से हां तुम तो 
जीवन उसका विरान बनाए बैठे हो

भारत का गौरव बन सकती थी वो बेटी
उस को मसल के बेजान बनाए बैठे हो

अन्नू हर ख्वाहिश कर बेटे की पूरी तुम 
खुद का जीवन तूफान बनाएं बैठे हो

                        अंतिमा जैन'अनु'

©Antima Jain

#sadquotes

1,551 View

शमशान की है राख तन न तू गुमान कर

2,667 View

भगवान महावीर स्वामीजी को समर्पित कुछ पंक्तियां 🙏

1,672 View

#shayri

कुछ इस तरह ज़िन्दगी का सफर साथ साथ यूं ही कटता रहा। #shayri #Poetry #Dard_e_dil

4,025 View

8 मार्च यानी कि कल त्यागमूर्ति की देवी मां पन्नाधाय का जन्म दिवस था। मां पन्नाधाय को समर्पित कुछ स्वरचित पंक्तियां‌

3,802 View

#Poetry ये उन औरतों का दर्द है जिनके पति बड़े बेपरवाह होते हैं और इस बेफिक्री को वो अपनी मर्दानगी समझते हैं।

3,836 View

Trending Topic