Bablu Ramteke

Bablu Ramteke Lives in Nagpur, Maharashtra, India

मुझे मेरे चहरे से ज्यादा मेरे जज्बातों से समझो, #Storyteller, #Poetry

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#बबलू_रामटेके #Motivational #motivatation #nojohindi #motivate #poem  White दूरसे न दिखाई दे उस मंजिल को पाना है,
अंधेरों में जो न दिखाई दे,
 उन सपनों को जाना है.!!

अब के टूट तो सकता है हौसला मेरा
पर उचाईयो को छूकर आना है..!!
:-#बबलू_रामटेके..✍️

©Bablu Ramteke

White इस रोज रोज के सफ़र से, थक गया हूं मैं, मंजिल से भी कहो, कि जरा पास आये..!! ©Bablu Ramteke

#motivate #Quotes #sad_dp  White इस रोज रोज के सफ़र से,
 थक गया हूं मैं,
मंजिल से भी कहो, 
 कि जरा पास आये..!!

©Bablu Ramteke

#sad_dp #Quotes #motivate #Love #Life

15 Love

White अब के बिछडू तो फिर न मिलूंगा मैं फिर कभी तुम्हारे पास न आहूँगा कह देना जमाने से ये रिश्ते पुराने है तुम बस एक बार कह देना मैं इसे भी तोड़ जाहूंगा :-बबलू_रामटेके..✍️ ©Bablu Ramteke

#love_shayari #Bewafa #jajbat  White अब के बिछडू 
तो फिर न मिलूंगा
मैं फिर कभी 
तुम्हारे पास न आहूँगा
कह देना जमाने से
ये रिश्ते पुराने है
तुम बस एक बार कह देना
मैं इसे भी तोड़ जाहूंगा
:-बबलू_रामटेके..✍️

©Bablu Ramteke
#Happy_New_year #HappyNewYear #telling #story  अच्छा तो तुम बीत गये हो,
वैसे जब आये थे तो कही सारी ख़्वाईशे लेकर आये थे,
कुछ खुशी के पल तो कुछ गमो का साथ लेकर आये थे,
बिताया हुवा एक बेहतरीन जमाना तुम्हारे साथ जिये थे,
सफ़र में अब इस कदर हमसफ़र बन गये जो तुम थे,
हर मंजिल को तेरे साथ पाने को हम बेचैन थे,
अब जो तुम अपनी मंजिल को पाकर चले जा रहे हो,
हमारी यादों में तुम इस क़दर भुने जा रहे थे,
फिर एक नही सुबह की किरण, 
      फिर एक नया हमसफ़र लिए अब हम चले जायेंगे..!!        
नया साल मुबारखो आप सभी साथियों को
:-बबलू_रामटेके...✍️

©Bablu Ramteke

#HappyNewYear नया साल मुबारखो #story #telling #Happy_New_year

670 View

#मोहब्बत #प्यार #इश्क #धोका #तबाई  BabluRamteke..!
#nojotoquotes #Quote #ishk

s #ishk,

191 View

Trending Topic