Bhuvnesh Chakrawal

Bhuvnesh Chakrawal Lives in Haridwar, Uttarakhand, India

9759327746 insta I'd alfaaz_e_mohbbat__

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=t5yp85dliu1v&utm_content=8ucjnu3

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
 तुम्हें फुर्सत मिल जाए तो, मुझसे बात करना 
जब सब से दिल भर जाए तब, मुझसे बात करना
मैं इश्क़ में हू मेरा तो फर्ज बनता है इंतजार करना
तुम पाबंद नहीं जिससे चाहो, उससे मोहब्बत करना

©Bhuvnesh Chakrawal

तुम्हें फुर्सत मिल जाए तो, मुझसे बात करना जब सब से दिल भर जाए तब, मुझसे बात करना मैं इश्क़ में हू मेरा तो फर्ज बनता है इंतजार करना तुम पाबंद नहीं जिससे चाहो, उससे मोहब्बत करना ©Bhuvnesh Chakrawal

144 View

#bhuvneshchakrawal #writerscommunity #shayri  हर मर्ज का इलाज नहीं दवाखाने मे
जो मजा इशारों में वो कहाँ बताने में
मयखानों का नशा भी फीका पड जाता है
जब नशा चडता है नजरों से नजरे मिलाने में

©Bhuvnesh Chakrawal
#bhuvneshchakrawal #शायरी  वो दूर ही रहे जिसे मुझसे प्यार चाहिए
मैं थक चुका हूं इश्क़ से, मुझे शिकार चाहिए
हवस का खेल जिस्म की हदों के पर आ गया
बदल बदल के मर्द कह रही है प्यार चाहिए

©Bhuvnesh Chakrawal
#bhuvneshchakrawal #शायरी #Mohbbat #Till  चमकती माथे पर काली बिंदी सवाल कर गई
एक तो तिल है होठों पर ऊपर से लाली कमाल कर गई
और किया है पल्ला उसने अपने ही हाथों का
पलके उठा कर झुकाई तो आंखो की हया बवाल कर गई

©Bhuvnesh Chakrawal

#pyar #Mohbbat #nojoto #bhuvneshchakrawal #Till

194 View

#bhuvneshchakrawal #Mohbbat #pyaar  बाल भी खुले हैं आंखों में काजल भी लगा रखा है
तेरे कानों के झुमकों ने तो पागल ही बना रखा है


और पर्दा भी किया है उसने बड़े सलीके का
जो बड़ी कातिल निगाहें है उसने उन्ही को खुला रखा है


और कयामत है उसका नूर ए हुस्न पर तिल
उसने रुखसार पर दरवान बैठा रखा है


वो बेदर्दी ही भूल गया रास्ता मेरे घर का 
हमने आज भी उसके लिए दिल का दरवाजा खुला रखा है


जो सोचते हैं उससे बिझड़ कर हम ख़ाक हो गए
वो आ कर देख लें, राख के ढेर में अंगार दबा रखा है

©Bhuvnesh Chakrawal

#Love #Mohbbat #pyaar #bhuvneshchakrawal #Nojoto

310 View

Forever,, न जाने इस शब्द का क्या किस्सा है मेरी जिंदगी का अधूरा हिस्सा है जिन लोगों ने वादे किए कस्मे खाई, कि साथ देगे वो हमेशा। वे सब इस शब्द में गुम हो गए, अपने ही वादो में कहीं खो गए। समझ नहीं आता कि, तलाश लाऊ उन्हें या आगे बढ जाऊ समझलू उन्हें या मैं भी खो जाऊं। याद है मुझे आज भी उसका वो वादा, "I love you forever till the end of my life..." कोई उस पगली को समझाए कि यहां एक पल का हिसाब नहीं, तो forever की गारंटी कहां से लाऊ, मन करता है उन दोस्तों को भी बताऊं जिन्होंने Best Friend Forever का Tag मुझे दिया अगले ही पल नफरत की वादियों में अकेला छोड़ दिया क्यों यहां हर कोई शब्दों का खेल खेल रहा,. जज्बात कुछ और अल्फ़ाज़ कुछ और ही बोल रहा। इससे तो वे बेनाम रिश्ते ही भले, जो बिना वजह बिना वादे मेरे साथ आज भी खड़े अरे इस दुनिया ने एक शब्द को ही फरेबी बना दिया, अर्थ ही इस शब्द का वे वजूद बना दिया ।। ©Bhuvnesh Chakrawal

#bhuvneshchakrawal #कविता #Mohbbat #Broken #alone  Forever,,

न जाने इस शब्द का क्या किस्सा है 
 मेरी जिंदगी का अधूरा हिस्सा है 
 जिन लोगों ने वादे किए कस्मे खाई,
कि साथ देगे वो हमेशा। 
वे सब इस शब्द में गुम हो गए, 
अपने ही वादो में कहीं खो गए। 
समझ नहीं आता कि, 
तलाश लाऊ उन्हें या आगे बढ जाऊ 
समझलू उन्हें या मैं भी खो जाऊं।
 याद है मुझे आज भी उसका वो वादा, 
"I love you forever 
till the end of my life..."
कोई उस पगली को समझाए कि 
यहां एक पल का हिसाब नहीं, 
तो forever की गारंटी कहां से लाऊ,
मन करता है उन दोस्तों को भी बताऊं
जिन्होंने Best Friend Forever का Tag मुझे दिया
अगले ही पल नफरत की वादियों में अकेला छोड़ दिया 
क्यों यहां हर कोई शब्दों का खेल खेल रहा,. 
जज्बात कुछ और अल्फ़ाज़ कुछ और ही बोल रहा।
 इससे तो वे बेनाम रिश्ते ही भले,
 जो बिना वजह बिना वादे मेरे साथ आज भी खड़े 
अरे इस दुनिया ने एक शब्द को ही फरेबी बना दिया, 
अर्थ ही इस शब्द का वे वजूद बना दिया ।।

©Bhuvnesh Chakrawal
Trending Topic