safrnama

safrnama

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कॉमेडी #व्यंग #Thinking  हर कोई पूछता है_तुम कहां रहते हो?
अब उन्हें क्या बताऊं कि मेरा ख़ुद का कोई ठिकाना ही नहीं !कभी बुराई करने वालों की जुबान पर, तो कभी साज़िश रचने वालों के दिमाग़ में भटकती रहती हूँ।*

©safrnama

#Thinking 'कॉमेडी जोक्स'#व्यंग

108 View

#कविता #outoflove  बेटियाँ: सम्मान और समर्पण की मिसाल

बेटियाँ हर दुख को मुस्कान में छिपा लेती हैं,
लेकिन माता-पिता पर कोई आंच आए, यह सह नहीं पातीं।
वो उन रिश्तों को भी निभा जाती हैं,
जहाँ हर दिन की घुटन ज़हर समान होती है।

अपनी तकलीफों को दिल में समेटकर,
वो खुशियों का आभास कराती हैं।
परिवार की इज़्ज़त के लिए हर दर्द सह लेती हैं,
मगर अपमान का एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं कर पातीं।

बेटियाँ सिर्फ संतान नहीं, मां-बाप की जान होती हैं,
उनकी दुआओं का साकार रूप और घर की असली शान होती हैं। 💖🙏

#outoflove

72 View

White रिश्तों की डोरी जब उलझने लगे, दिल की बातें भी सुलगने लगे। ना इज़्ज़त, ना चाहत, ना अपनापन, तो फिर ये बंधन भी बहकने लगे। ©safrnama

#शायरी #Thinking  White रिश्तों की डोरी जब उलझने लगे,
दिल की बातें भी सुलगने लगे।
ना इज़्ज़त, ना चाहत, ना अपनापन,
तो फिर ये बंधन भी बहकने लगे।

©safrnama

#Thinking शायरी दर्द

11 Love

Trending Topic