कि तेरे जैसा किसी और से मुझे प्यार नहीं होगा!!!
किसी और के खातिर ये दिल बेकरार नहीं होगा!!!
करूंगा इंन्तजार तेरा ताउम्र वो साहिब,,,
कि तेरे जैसा किसी और का इन्तजार नहीं होगा!!!
आदत पड़ गयी मुझको तेरे सदमें में जीनें की,,,
तेरे दिल सा यहां कुछ भी तलबगार नहीं होगा!!!
कहीं तू भी ना निकले बेवफा डर है मुझे फिर भी,,,
तेरे जैसा किसी और पे ऐतबार नहीं होगा!!!
हर चेहरे में मुझको बस तेरा चेहरा नजर आता,,,
तेरे जैसा अब किसी और का दीदार नहीं होगा!!!
तेरे होते हुए ये दिल कोई अब छू नहीं सकता,,,
ऐसा लग रहा तुझ सा कोई पहरेदार नहीं होगा!!!
रहेगा पास मेरे पर हवाले कर दिया तेरे कि,,,
इस दिल पे किसी और का इख्तियार नहीं होगा!!!
नवरत्न मिश्रा""अर्पित""
मुम्बई
27/03/2023
©Navratna Mishra Arpit
#brokenlove