नींबू वाली चाय, जो पेट घटाए,
अदरक वाली चाय, जो खराश मिटाए।
मसाले वाली चाय से इम्युनिटी बढ़ती,
मलाई वाली चाय हैसियत जताती।
सुबह की चाय ताजगी लाए,
शाम की चाय थकान भगाए।
दुकान की चाय मज़ा कर जाए,
पड़ोसी की चाय संबंध बढ़ाए।
मित्रों के संग चाय रंगत लाए,
पुलिसिया चाय मुसीबत से बचाए।
अधिकारियों की चाय फाइलें बढ़ाए,
नेताओं की चाय बिगड़े काम बनाए।
©Balwant Mehta
#Tea #चाय