मैं डर जाता हूं तेरे जाने पर, तूम ऐसे मत जाया करो ना।
मैं नहीं माना पाता हूं अगर तो, तुम मान जाया करो ना।
वादा है मेरा कभी नाजुक सा दिल तुम्हारा तोडूंगा नहीं,
तुम तन्हा हो अगर तो तुम्हें तन्हा अकेला कभी छोडूंगा नहीं,
लोग कहते हैं बहुत तजुर्बे दार खिलाड़ी है मोनू हर मुश्किलों का हल करना जानता है.
पर हर कदम पर गिरने लगता है यह मोनू यह तो बस तेरे संग ही चलना जानता है.
इंतजार में रहती है यह आंखें तुम्हें वापस बुला रही है,
देखती रहती है आसमान की तरफ मुझे पूरी रात जगा रही है
©Monu Kumar
#akela