White है हकीकत यही
लोग आते है जाते है
कोई न ठहरता कोई न थमता है
ये जिंदगी की भाग दौड़ में सब खोया सा लगता है
जो रह गया वो अपना है
जो मिल गया वही मुकद्दर है
इसलिए कभी रुकना नहीं ए हमराही
बस दिल को मजबूत रखना और मुस्कुराते रहना ।।
©Sakshi Tomar
#Kuchbatein✍️✍️