White हरियाली तस्वीरों में है
भाग जहां से आए थे
कांक्रीट के स्वप्न सजाकर
कीचड़ से घबराए थे
अब यादों में बसा हुआ है
गांव का फूला गुलदस्ता
कभी जुट का झोला लेकर
लेकर कभी फूल का बुक्का
हैं मन को बहलाती दुनिया
घूम रही हो हक्का बक्का
©दीपेश
#love_shayari
#vilagedays