आज फिर स्टेशन जाना हुवा।
यादें पुरानी ताजा हो गई ।।
देख प्लेटफार्म और बही गाड़ी।
सामने आ गए वो मेरे, मेरी कल्पनाओं में।।
बैठा सीट पर जैसे ही ।
महसूस किया उनको,अपने बराबर में ।।
यादें पुरानी ताजा हो गई।
वो फिरे जी उठे मेरी कल्पनाओं में।।
फिर रोक दिया खुदको, वही मैंने ।
ना आने वापस वो हसी पल और, ना वो हीं।।
©Tarkeshav Sharma
#traintrack love quotes quote of love one sided love shayari loves quotes sad love shayari