White क्या लिखूं आज ??
आज खुद को लिखूं....
कभी जो मैं , न बोल पाऊं तुम्हे तो समझ लेना
गला रुंधा है मेरा
कभी जो मैं पढ़ न पाऊं तुम्हे तो समझ लेना
आंखे भरी है मेरी
कभी लिख न पाऊं तुम्हे तो समझ लेना
उदास हु मैं
तब न देना मशवरा,न देना सहानभूति
बस दे हाथो में अपना हाथ बस गले से लगा लेना ....
©kiran pal
#Dil ki baat