White मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा। फिरता हूँ हर न | हिंदी Sad

"White मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा। फिरता हूँ हर नगरी हर द्वारा। मन में यही उम्मीद जगाए, प्यार तुम्हारा मिले दुबारा। तन्हा रहते अब मैं तो हारा। इतने सितम मत ढाओ यारा। हो सके तो सब कुछ भुलाकर, लौट आओ जीवन में दुबारा। हँसता खेलता परिवार हमारा। हम दो हमारे दो का नारा । एक छोटी सी जिद्द ने देखो, नष्ट कर दिया उपवन सारा। फिर सजे आशियाना हमारा। तुझसे अब नहीं दूरी गंवारा। खड़े हैं सनम बाँहें फैलाए, चली आओ जीवन में दुबारा। कवि सुमित मानधना 'गौरव' ©SumitGaurav2005"

 White मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा।
फिरता हूँ हर नगरी हर द्वारा।
मन में यही उम्मीद जगाए,
प्यार तुम्हारा मिले दुबारा।

तन्हा रहते अब मैं तो हारा।
इतने सितम मत ढाओ यारा।
हो सके तो सब कुछ भुलाकर,
लौट आओ जीवन में दुबारा।

हँसता खेलता परिवार हमारा।
हम दो हमारे दो का नारा ।
एक छोटी सी जिद्द ने देखो,
नष्ट कर दिया उपवन सारा।

फिर सजे आशियाना हमारा।
तुझसे अब नहीं दूरी गंवारा।
खड़े हैं सनम बाँहें फैलाए,
चली आओ जीवन में दुबारा।
कवि सुमित मानधना 'गौरव'

©SumitGaurav2005

White मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा। फिरता हूँ हर नगरी हर द्वारा। मन में यही उम्मीद जगाए, प्यार तुम्हारा मिले दुबारा। तन्हा रहते अब मैं तो हारा। इतने सितम मत ढाओ यारा। हो सके तो सब कुछ भुलाकर, लौट आओ जीवन में दुबारा। हँसता खेलता परिवार हमारा। हम दो हमारे दो का नारा । एक छोटी सी जिद्द ने देखो, नष्ट कर दिया उपवन सारा। फिर सजे आशियाना हमारा। तुझसे अब नहीं दूरी गंवारा। खड़े हैं सनम बाँहें फैलाए, चली आओ जीवन में दुबारा। कवि सुमित मानधना 'गौरव' ©SumitGaurav2005

#alone_sad_shayri
#BreakUp #Bewafa #Bewafai #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav #Life_experience #Life
#tootadil shayari sad sad shayri sad status sad love shayari alone sad dp

People who shared love close

More like this

Trending Topic