✍️आज की डायरी✍️ (रेलिया बैरन पिया को लिए जाये रे. | हिंदी कविता

"✍️आज की डायरी✍️ (रेलिया बैरन पिया को लिए जाये रे..) चलो मतदान का प्रयोग किया जाये रे। अपने अधिकार का प्रयोग किया जाये रे ।। पांच वर्ष में चुनाव है आता । वोट डालता है हर मतदाता । अपनी पसंद का नेता चुन लो । उनके तुम हो भाग्य विधाता ।। चलो विधान का प्रयोग किया जाये रे । अपने अधिकार का प्रयोग किया जाये ।। (१) सही वोट से सरकार बनाओ । अपने सारे अधिकार पाओ । जागरुकता अभियान चलाओ । बड़े बुढों को साथ लेकर आओ । चलो संविधान का प्रयोग किया जाये रे ।। अपने अधिकार का प्रयोग किया जाये रे ।। (२) ✍️ नीरज ✍️ ©डॉ राघवेन्द्र"

 ✍️आज की डायरी✍️

(रेलिया बैरन पिया को लिए जाये रे..) 

चलो मतदान का प्रयोग किया जाये रे।
अपने अधिकार का प्रयोग किया जाये रे  ।। 

पांच वर्ष में चुनाव है आता  । 
वोट डालता है हर मतदाता  । 
अपनी पसंद का नेता चुन लो  । 
उनके तुम हो भाग्य विधाता  ।। 
चलो विधान का प्रयोग किया जाये रे  । 
अपने अधिकार का प्रयोग किया जाये  ।। (१) 

सही वोट से सरकार बनाओ  । 
अपने सारे अधिकार पाओ  । 
जागरुकता अभियान चलाओ  । 
बड़े बुढों को साथ लेकर आओ  । 
चलो संविधान का प्रयोग किया जाये रे  ।। 
अपने अधिकार का प्रयोग किया जाये रे  ।। (२)

  ✍️ नीरज ✍️

©डॉ राघवेन्द्र

✍️आज की डायरी✍️ (रेलिया बैरन पिया को लिए जाये रे..) चलो मतदान का प्रयोग किया जाये रे। अपने अधिकार का प्रयोग किया जाये रे ।। पांच वर्ष में चुनाव है आता । वोट डालता है हर मतदाता । अपनी पसंद का नेता चुन लो । उनके तुम हो भाग्य विधाता ।। चलो विधान का प्रयोग किया जाये रे । अपने अधिकार का प्रयोग किया जाये ।। (१) सही वोट से सरकार बनाओ । अपने सारे अधिकार पाओ । जागरुकता अभियान चलाओ । बड़े बुढों को साथ लेकर आओ । चलो संविधान का प्रयोग किया जाये रे ।। अपने अधिकार का प्रयोग किया जाये रे ।। (२) ✍️ नीरज ✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#election

People who shared love close

More like this

Trending Topic