White जैसे कुछ लोग लड़कियों की उम्र 12 वर्ष
होने से ही उनको युवती मानने लगते हैं। इस प्रकार लड़कों की भी उम्र 12 वर्ष से ऊपर हो और वह अपराध या षड्यंत्र या पत्थर बाजी रेल की पुत्री पर सिलेंडर रखना ऐसे अपराध करते हैं तो उनको नाबालिक ना समझा जाए बालिक समझकर मृत्यु दंड या आजीवन कारावास की सजा दी जाए हो सकता है मेरी बात कुछ लोगों को अत्यधिक खराब लगे लेकिन जब रेल पटरी से उतरती है तो कितनों के घर उजड़ जाते हैं और 12 14 15 साल के बच्चे नाबालिक होकर और कैसे-कैसे बड़े-बड़े अपराध कर जाते हैं भारत सरकार को संविधान में संशोधन कर इस बात का प्रावधान करना चाहिए
©Anuj Ray
नाबालिग