वो मेरे रंग में
रंग जाए तो क्या कहना,
मेरी गर्म सांसो से
पिघल जाए तो क्या कहना...!!
अरमान मेरे दिल के
उनके दिल में
मचल जाए तो क्या कहना..
मैं बाहों को खोलू
वो आकर मुझसे
लिपट जाए तो क्या कहना..
ये जो दूरिया है
दरम्यान हमारे
थोड़ी सी दूरी
घट जाए तो क्या कहना..!!
.
©Hamid Ali
#hugday