White हीर ने प्यार में रांझा को दीवाना बना दिया
मर कर भी हासिल नहीं होती मोहब्बत दुनिया को समझा दिया
कोई नज़र ना लगा दे हमारी पहचान को
इसलिए आज हमने अपने हुनर को अपने शब्दों में छुपा दिया
किसी ने नज़रों से बाण चला दिया
किसी ने हुस्न से अपना काम करवा दिया
मोहब्बत होती हैं बस हवा का झोंका
यह हमारे अनुभव ने हमको सिखा दिया
करते हो जितनी मेहनत दिल लगाने में
करो उतनी हिम्मत अपनी ज़िन्दगी बनाने में
हो जाएगा तुम्हारा हाल भी किसी मजनू की तरह
आज हमारी तकदीर ने हमसे यह लिखावा दिया
इंसान का जीवन मिलता हैं एक बार
हर चाँदनी रात मत करो अपने महबूब का इंतज़ार
सूरज भी डूब जाता हैं सारा दिन जल के
फ़िर भी तुमने सारा जीवन उनकी यादों में गवा दिया
माँ के आँचल से कोई खूबसूरत चीज नहीं होती
यह ज़िन्दगी कभी माँ के बिना पूरी नहीं होती
जो समझ गया हमारी बात वक़्त रहते हुए
आज उसने अपनी ज़िन्दगी को अपने हाथों से सज़ा दिया
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
©Sethi Ji
🩷🩷 ज़िन्दगी का ख्वाब 🩷🩷
🩷🩷 ज़िन्दगी का जवाब🩷🩷
#GoodMorning
#Sethiji
#27October
#Trending