हर रोज़ तुझे देखने को तेरे मोहले में आता हू
शायद इसलिए मैं तेरे मोहले में बदनाम हुआ हू
घर की खिड़की पर तुझे देखने को तरसता हू
हर रोज़ उस पल मेरा दिल तेरे नाम करता हू
तेरे लबों से मेरा नाम सुनने को बेकरार रेहता हू
आयात की तरह तुझे हर रोज़ याद करता हू
तु मिल जाए मुझे यही दुआ खुदा से मैं बार बार करता हू
©Riddhi Shukla
#jharokha