पल्लव की डायरी
होड़ लगी है जग में अब तो
नशा के सब आदी है
बहके बहके सब दुनीयाँ में
छीनते दौलत बनते अपराधी है
कोई सुंदरी के पीछे पागल
कोई सत्ता का मद पीता है
होश किसे है यहाँ
बेहोशी में अपने जीवन जीता है
शराब को तो यू ही बदनाम कर रखा है
बताओ होश में कौन यहाँ पर जीता है
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#बताओ होश में यहाँ पर कौन जीता है
#nojotohindi