White पल्लव की डायरी
चाल चरित्र और कर्तव्य निष्ठा मिट गयी
कूरता पर नारी उतर आयी है
परिवारों में पुरुषों का दोहन
ममता की देवी का पागलपन दिखता है
स्वार्थो की पराकाष्ठा हो गयी
पुरुत्त्व इनके वश में होकर तड़पता है
मर्यादा सब खण्डित हो गयी वहाँ पर
जहाँ करवा चौथ छट पूजा के
व्रतों से पति का आयु बढ़ता है
मगर लालचों ने आज हर हद तोड़ दी
अतुलसुभास सुसाइड कर
कानून और नारी की उदण्डता का
शिकार होता है
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#karwachouth कूरता पर नारी उतर आयी है