a-person-standing-on-a-beach-at-sunset शीर्षक - शब्द अल्फाज़
*********
शब्द ही सोच कहते हैं।
न हम तुम जहां में होते हैं।
ईश्वर को हम शब्द कहते हैं।
प्रार्थना प्रेम और हम होते हैं।
शब्द ही अल्फाज़ रहते हैं।
भाषा में ही तो शब्द होते हैं।
सच और सोच शब्द कहते हैं।
हम सब शब्दों के साथ होते हैं।
हां शब्द ही तो हम तुम होते हैं।
************
नीरज कुमार अग्रवाल चंदौसी उ.प्र
©Neeraj kumar Agarwal
#SunSet
#neeraj_poetry