गुजरे वक्त को भूला देना आसान नहीं होता ग़मों को हं | हिंदी Poetry

"गुजरे वक्त को भूला देना आसान नहीं होता ग़मों को हंसी में छुपा लेना आसान नहीं होता। जरूरी नहीं कि पूरी हो हर ख्वाहिश अपनी ख्वाहिशों को दबा लेना आसान नहीं होता। माना के टूटे हुए फूलों से खूशबू नहीं आती मगर उन्हें किताबों में सजा लेना आसान नहीं होता। कोई और तेरे बाद आ सकता हो शायद मगर हर किसी को दिल में जगह देना भी आसान नहीं होता। ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ"

 गुजरे वक्त को भूला देना आसान नहीं होता
ग़मों को हंसी में छुपा लेना आसान नहीं होता।

जरूरी नहीं कि पूरी हो हर ख्वाहिश अपनी
ख्वाहिशों को दबा लेना आसान नहीं होता।

माना के टूटे हुए फूलों से खूशबू नहीं आती
मगर उन्हें किताबों में सजा लेना आसान नहीं होता।

कोई और तेरे बाद आ सकता हो शायद
मगर हर किसी को दिल में जगह देना भी 
आसान नहीं होता।

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

गुजरे वक्त को भूला देना आसान नहीं होता ग़मों को हंसी में छुपा लेना आसान नहीं होता। जरूरी नहीं कि पूरी हो हर ख्वाहिश अपनी ख्वाहिशों को दबा लेना आसान नहीं होता। माना के टूटे हुए फूलों से खूशबू नहीं आती मगर उन्हें किताबों में सजा लेना आसान नहीं होता। कोई और तेरे बाद आ सकता हो शायद मगर हर किसी को दिल में जगह देना भी आसान नहीं होता। ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#किसी_को_दिल_में_जगह_देना...
poetry in hindi poetry on love poetry quotes love poetry for her

People who shared love close

More like this

Trending Topic