हसीन सपने दिखाती है
मन को हकीकत से दूर
कल्पना में गोते लगवाती है
झिलमिल सितारों से
सजाकर आसमान
जी को ललचाती है
रौशनी की पहली किरण आते ही
झट गायब हो जाती है
क्षणिक रूमानी अनुभव की आस
मन के गहरे तल में
हर रोज छोड़ जाती है
©Kirbadh
#Rishta कविता कोश हिंदी कविता