हसीन सपने दिखाती है मन को हकीकत से दूर कल्पना में | हिंदी कविता

"हसीन सपने दिखाती है मन को हकीकत से दूर कल्पना में गोते लगवाती है झिलमिल सितारों से सजाकर आसमान जी को ललचाती है रौशनी की पहली किरण आते ही झट गायब हो जाती है क्षणिक रूमानी अनुभव की आस मन के गहरे तल में हर रोज छोड़ जाती है ©Kirbadh"

 हसीन सपने दिखाती है
मन को हकीकत से दूर
कल्पना में गोते लगवाती है
झिलमिल सितारों से 
सजाकर आसमान
जी को ललचाती है
रौशनी की पहली किरण आते ही
झट गायब हो जाती है
क्षणिक रूमानी अनुभव की आस
मन के गहरे तल में 
हर रोज छोड़ जाती है

©Kirbadh

हसीन सपने दिखाती है मन को हकीकत से दूर कल्पना में गोते लगवाती है झिलमिल सितारों से सजाकर आसमान जी को ललचाती है रौशनी की पहली किरण आते ही झट गायब हो जाती है क्षणिक रूमानी अनुभव की आस मन के गहरे तल में हर रोज छोड़ जाती है ©Kirbadh

#Rishta कविता कोश हिंदी कविता

People who shared love close

More like this

Trending Topic