दूर कहीं इक लड़की है दरिया से भी गहरी है रंगों की | हिंदी Poetry

"दूर कहीं इक लड़की है दरिया से भी गहरी है रंगों की दुनिया में घुल वो सपनों को लिखती है खुद को खोकर अक्सर वो खुद को ढूंढा करती है पार करे सागर कैसे उसकी कश्ती टूटी है सुनती क्यूं न किसी की भी कहती उसकी खामोशी खुद से बातें करती है प्यार की खातिर, सहरा बनकर फिरती है बातों से मिसरी घोले खट्टी मीठी इमली है भीतर से बिखरी बिखरी फिर भी हँसती रहती है कैसे उसको छू पाए उड़ती फिरती तितली है सजती न सँवरती फिर भी चश्मिश अच्छी लगती है. ©Asif"

 दूर कहीं इक लड़की है दरिया से भी गहरी है

रंगों की दुनिया में घुल वो सपनों को लिखती है

खुद को खोकर अक्सर वो खुद को ढूंढा करती है

पार करे सागर कैसे उसकी कश्ती टूटी है

सुनती क्यूं न किसी की भी

कहती उसकी खामोशी खुद से बातें करती है

प्यार की खातिर, सहरा बनकर फिरती है

बातों से मिसरी घोले खट्टी मीठी इमली है

भीतर से बिखरी बिखरी फिर भी हँसती रहती है

कैसे उसको छू पाए उड़ती फिरती तितली है

सजती न सँवरती फिर भी चश्मिश अच्छी लगती है.

©Asif

दूर कहीं इक लड़की है दरिया से भी गहरी है रंगों की दुनिया में घुल वो सपनों को लिखती है खुद को खोकर अक्सर वो खुद को ढूंढा करती है पार करे सागर कैसे उसकी कश्ती टूटी है सुनती क्यूं न किसी की भी कहती उसकी खामोशी खुद से बातें करती है प्यार की खातिर, सहरा बनकर फिरती है बातों से मिसरी घोले खट्टी मीठी इमली है भीतर से बिखरी बिखरी फिर भी हँसती रहती है कैसे उसको छू पाए उड़ती फिरती तितली है सजती न सँवरती फिर भी चश्मिश अच्छी लगती है. ©Asif

#ChildrensDay

People who shared love close

More like this

Trending Topic