White ।।टूटे हुए दिलो का हाल है शायरी
बैचेन रातों ,अधूरे ख्वाबों का नाम है शायरी,
कि आंखों में सिर्फ वही एक तस्वीर रहती हैं
उसकी लहराती जुल्फें और लबों पे खुशी का
नाम है शायरी,
दिल के जख्मों पर लगे प्यार के मरहम
का नाम है शायरी
एक तरफा प्यार मे डूबे आशिको का नाम
है शायरी,
कि मिलते नहीं अब मेरे खयालात मेरे ख्वाबों से
खोई हुई नींद से, बेहाल आंखों का नाम है शायरी।।
©Shubham Asthana
#love_shayari
#Deepthoughts
#sgayri
#Love shayari in hindi shayari on life shayari love love shayari