इश्क़ अधुरा रह ही जाता हैं............
ये कहने की बात है वक्त के साथ सब भूल ही जाते हैं,
मगर भुलता कोई भी नहीं हमेशा एक याद बन रह ही जाता हैं।
वो अपने साथ हमारे वजूद का एक हिस्सा तो ले ही जातें हैं,
उसकी कमी न वक्त भर पाता है न ही कोई इंसान।
हा जिक्र बन वो मेरे अंदर ही रह जाते हैं,
जब याद आये उनकी तो चुपके से अकेले में रो लेते हैं।
वो इतने अनमोल है मेरी जिंदगी में,
कि दिल में एक खूबसूरत याद बन रहते हैं।
कभी मेरी बातों में, तो कभी तन्हा रातों में,
प्यार उनका मुझे बहोत याद आता है,
वो इश्क़ है मेरा जो अधुरा रह ही जाता हैं।
~रवि
©dil beats
#GoldenHour