यूं तो कहते हैं सब
तुम करके दिखा दो ना...
कभी कभी मेरे आगे नहीं
मेरे साथ चलके दिखा दो ना,
कैसा यह रिश्ता है मैं ही ज्यादा निभाऊं
तुम भी कभी ज्यादा निभाके दिखा दो ना,
तबियत जब बिगड़े मेरी
तुम कुछ पल पास बैठके दिखा दो ना,
यूं तो कहते हैं सब
तुम करके दिखा दो ना...
सब एक जैसे हैं
तुम थोड़े अलग बनके दिखा दो ना,
ऐसी जिंदगी कैसे चलेगी
तुम भी कभी कोशिश करके दिखा दो ना,
हर सफर में
मेरे हाथों को थाम के दिखा दो ना,
यूं तो कहते हैं सब
तुम करके दिखा दो ना...
©Lili Dey
#यूं कहते हैं सब तुम करके दिखा दो ना