जिनके खुद किरदार खराब हैं
वो हमेशा दूसरों की तरफ उंगली करते हैं
जिनके दिल पाप से भरे हैं
न जाने क्यों वो खुद को पाक दिल समझते हैं
तेरे मुंह पर तेरे, मेरे मुंह पर मेरे
जीभ पर शहद, हाथों में नमक
पहचाने ही जाते हैं वो कुछ लोग
जो सांपों जैसी फितरत रखते हैं
छुपा लो अपने पाप कर्म
दुनियां से जितने भी
है जो सारी सृष्टि का मलिक
वो परमपिता परमेश्वर
सब तुम्हारे कर्मों का हिसाब रखते हैं💔
18.12.2024
©Bobby(Broken heart)