हे प्रभु🙏
अब मैं इन सभी गंदें यादें से दूर जाना चाहता हूं,मैं जो भी अपने बीते हुए कल में बुरा किया हूं उसके लिए मैं खुद में बहुत दुखी महसूस करता हूं । अब आगे से मैं कोशिश करूंगा सब सही करूं।मैं केवल आपसे ही अपने बुरे कार्य का हिसाब साझा करता हूं।मेरा जिनके साथ भी अपना हिसाब किताब था बुरा,अच्छा वो सभी का फल मैं आपके चरणों में अर्पित करता हूं ।अब मैं अपने आने वाले भविष्य के चिंतन में हूं। मुझे हिम्मत देना प्रभु 🙏मैं किनसे बार बार माफी मांग रहा था ,अब एहसास हुआ की मुझे उस ईश्वर के चरणों में पहले जाना चाहिए था तब मैं इतना शरीर, और मानसिक तनाव में नहीं आता। ब्रह्मांड के सारे पॉजिटिव शक्तियों से बुरे कर्म के लिए क्षमा याचना करता हूं ।
Om Shanti
©Shivshyam Gaurav