खुल जाएंगे सब रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही..
होंसला बेकरार रखना,
खुद को तैयार रखना
राह में मुसीबतों के पहाड़ भी आयेंगे
जिनसे तेरे क़दम लड़खड़ाऐगे..
खुद पर भरोसा रखना
हर किसी को मत परखना
मन में होगी एक आस..
मंज़िल लगने लगेगी पास
©kajal gurbani
#Childhood