जीवन कैसे जीना चाहिए?
ये भी हम कोई YouTube video से सिख रहे है,
तो अच्छा है।
पर बात वहा खटकती है की,
जो आपको जीना कैसे है? वो सिखा रहा है।
उसने तो सिर्फ खुद के अनुभवों का ही सहारा लिया है।
तो, वो तो उसके ही point of view समझाता है।
पर,
अगर अपना जीवन दुसरो के point of view से देखा जाए तो,
मुश्किले कम नहीं होगी।
और जो खुद के अनुभव से ही आगे बढ़ने के रस्ते निकाले जाए।
तो दूसरों के point of view तक जाने की जरूरत नहीं होगी।
©अज़नबी किताब
#Light